Loading...
अभी-अभी:

रिजल्ट रुकने से परेशान छात्र चढ़ा टॉवर पर, परीक्षा केंद्र प्रभारी पर कॉपी चोरी करने का लगाया आरोप

image

Aug 24, 2018

गिर्राज बौहरे : भिण्ड जिले के देहात थाना क्षेत्र में स्थित कलेक्ट्रेट के अंदर स्वान नेटवर्क के टावर पर देर शाम एक युवक चढ़ गया। जिस टावर पर यह युवक चढ़ा उसकी ऊंचाई दो सौ फीट बताई जा रही है। युवक के टावर पर चढ़ने की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए साथ ही युवक के पिता को भी बुलवा लिया गया युवक को टावर से उतारने की कोशिश की जा रही है।

दरअसल सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में रहने वाले प्रदीप कुशवाहा ने 2 साल पहले स्वरूप विद्या निकेतन स्कूल से 12 वीं की परीक्षा दी थी लेकिन परीक्षा के बाद इस छात्र की कॉपी नहीं मिली है जिसके चलते छात्र पर परीक्षा केंद्र प्रभारी द्वारा कॉपी चोरी किए जाने का मामला दर्ज करवा दिया गया जिसके चलते पिछले दो साल से परीक्षा का रिजल्ट ना आने से नाराज है युवक। रिजल्ट रुकने से आगे की पढ़ाई ना होने और नौकरी ना लग पाने से परेशान है यह छात्र। 

छात्र का आरोप है कि उसने तो कॉपी जमा कर दी थी लेकिन परीक्षा केंद्र प्रबंधन ने कॉपी गुम कर दी है और उसके ऊपर फर्जी मामला दर्ज करवा दिया। ऊपर से छात्र का कहना है कि कई शिकायतें करने के बाद भी उसे न्याय नहीं मिला इसलिए वह टावर पर चढ़ा है। पुलिस प्रशासन के लोगों के साथ ही छात्र के पिता भी माइक के जरिए बेटे से नीचे उतरने की गुहार लगा रहे हैं। माइक पर पुलिस द्वारा कहा जा रहा है कि धीरे से नीचे उतर आओ आप के केस की सुनवाई हम जल्द से जल्द करेंगे और उचित न्याय दिलवाएंगे। लेकिन छात्र रिजेल्ट घोषित कराने की जिद पर अड़ा रहा। जब छात्र से एसपी ने मोबाइल पर बात की ओर उसकी पूरी मदद करने का आस्वाशन दिया उसके बाद वह रात्रि 12 बजे टावर से नीचे उतरा।