Loading...
अभी-अभी:

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन्दौर में ई-सवारी रिक्शा का किया शुभारंभ

image

Dec 7, 2019

विकास सिंह सोलंकी  : प्रदेश सरकार लगातार महिलाओं को स्वालम्बी बनाए जाने को लेकर कार्य कर रही है। इसी को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इन्दौर के लाल बाग परिसर में 100 ई सवारी रिक्शा का शुभारम्भ किया गया, जो महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा। इसके साथ ही इस ई सवारी रिक्शा में वाईफाई, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर सहित कई सुगम व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम स्थल से मंच तक मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा ई सवारी रिक्शा में बैठकर शुभारम्भ किया गया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रभारी मंत्री बाला बच्चन सहित सहित प्रदेश के पांच दिग्गज मंत्री सम्लित रहे। 

मंत्री जयवर्धन ने की मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर तारीफ
कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ की जमकर तारीफ की गई और मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वरा लगातार महिलाओं को लेकर कार्य करने की तारीफ की है। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस दौरान कहा कि में घोषणायें नहीं करता हूं। हमने घोषणा नहीं की थी सिर्फ काम किया है वहीं इन्दौर की स्वच्छता को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जमकर तारीफ की और कहा कि अब प्रदेश को सुरक्षित प्रदेश बनाने की जरूरत है। इस लक्ष्य के साथ मे अब काम करूंगा। वहीं देश में लगातार मासूमों के साथ हो रही घटना को लेकर कहा कि पुलिस ऐसे लोगों के साथ अपना काम कर रही है उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जा रही है। 

ई रिक्शा लॉन्चिंग
हमने इंदौर को सुरक्षित इंदौर बनाने की दिशा में कदम उठाया है। मुख्यमंत्री कमलनाथ लाल बाग में नगर निगम द्वारा 100 महिला ई रिक्शा लॉन्चिंग कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जो कभी घोषणा करते थे आज वे आलोचना कर रहे हैं। मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि हमने कभी भी इंदौर को सुरक्षित इंदौर बनाने की घोषणा नहीं की थी लेकिन हमारा इशारा आप समझ ही गए होंगे। हमने सुरक्षित इंदौर बनाने की दिशा में कदम उठाया है। कमलनाथ ने कहा कि 10 वर्ष पहले हमें उत्पादन बढ़ाने की योजनाएं बनानी पड़ती थी। लेकिन अब प्राथमिकताएं बदल गई अब उत्पादन पढ़ने को लेकर योजनाएं तैयार की जा रही हैं।