Loading...
अभी-अभी:

करणी सेना का भारत बंद को लेकर आह्वान, जिला प्रशासन ने अपनाई सख्ती

image

Sep 6, 2018

अमित निगम : रतलाम करणी सेना सपाक्स एवं विभिन्न संगठनों के द्वारा आरक्षण और SC ST को लेकर आज भारत बंद का आह्वान किया गया है जिसके चलते रतलाम में भी बंद का पूर्णतया असर देखने को मिल रहा है रतलाम शांतिपूर्ण ढंग से बंद है।

हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा सख्ती अपनाते हुए विभिन्न संगठनों को किसी भी प्रकार के आंदोलन माइक आदि की अनुमति प्रदान नहीं की गई ना ही कोई रैली आदि निकालने की अनुमति प्रदान की गई परंतु उसके पश्चात भी बंद के समर्थन में लोग खुलकर सामने आए हैं तथा इस दौरान मात्र 1 घंटे माइक घुमाने की अनुमति कल प्रदान की गई थी।

वह भी जिला प्रशासन की शर्तों के अनुसार की माइक में क्या बोलना है और क्या नहीं बोलना है परंतु करणी सेना एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा दुकान दुकान जा कर लोगों से अनुरोध किया गया की एससी एसटी एक्ट और आरक्षण के विरोध में उन्हें समर्थन प्रदान करें और दोपहर तक अपना व्यवसाय कारोबार बंद रखकर अपना विरोध दर्ज कराएं जिस का व्यापक असर आज रतलाम में देखने को मिल रहा है जिला प्रशासन ने विभिन्न स्थानों पर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर रखी है और सोशल मीडिया दी बैठक को आप के माध्यम से बंद कराने वालों को सख्त चेतावनी देकर रोकने का प्रयास किया है।