Loading...
अभी-अभी:

किसानों ने लगाई खराब फसलों की प्रदर्शनी

image

Sep 6, 2018

संदेश पारे - हरदा की कृषि उपज मंडी में आज आम किसान यूनियन के बैनर तले जिले के अलग अलग गांव से आये सैकड़ो किसानों ने मौसम की मार से खराब हुई फसल की प्रदर्शनी लगाकर विरोध जताया जिले में सोयाबीन और उड़द की फसल पर  स्टेन फ्लाई नामक बीमारी का प्रकोप हो गया है जिसके चलते फसल पीली पड़ रही है वहीं कीट के हमले से लगभग 15 हजार हेक्टेयर की फसल प्रभावित हुई है।

किसानों की मांग है कि उनकी खराब फसल का मुआबजा दिया जाए। किसानों की खराब फसल के निरीक्षण के लिए अलग अलग टीमों का गठन जो किसानों के खेतों पर जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। जिले में अनुमानित 15 हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन पर स्टेन फ्लाई नामक बीमारी का प्रकोप है। जो फसल के तने में छेद करती है जो फसलों का रस चूस कर उसे सूखने की कगार पर ला खड़ा कर देती है। जिससे उत्पादन प्रभावित होने की संभावना है।