Loading...
अभी-अभी:

सिमरियाः पवई विधायक एवं किसानों ने सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, किसानों को मुआवजा देने की मांग

image

Oct 9, 2019

पीयूष गुप्ता - सिमरिया तहसील में पवई विधायक एवं किसानों ने सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है। बीते दिनों प्रदेश सहित पूरे जिले में हुई अतिवृष्टि से किसानों की खडी फसलें उडद, मूंग, सोयाबीन, तिल पूरी से तरह नष्ट हो गई। जिससे किसानों के सामने आर्थिक संकट मडराने लगा है। जिसको लेकर पवई विधायक एवं किसानों द्वारा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम पर सिमरिया तहसील पहुंच कर ज्ञापन सौंपते हुये मआवजे की भी मांग की गई है। पन्ना जिले के किसानों को मुआवजा देने की मांग की है।

उचित मुआवजा न मिलने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

अतिवृष्टि से किसानों की फसलें पूर्णतः नष्ट हो गई है, जिससे किसान दुखी एवं चिंतित हैं। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग की है। यदि सरकार द्वारा उचित मुआवजा नहीं दिया जाता है तो बीजेपी विधायक पहलाद लोधी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। शासन स्तर पर कृषि विभाग की मदद से टीम बना कर सर्वे कार्य कराया जा रहा है। फसलों के नुकसान की जो भी रिपोर्ट आती है, उसके आधार पर वरिष्ट अधिकारियों को भेजा जायेगा। वरिष्ट अधिकारियों द्वारा जो दिशा निर्देश दिये जायेंगे, उस पर कार्यवाही की जायेगी।