Loading...
अभी-अभी:

नैनपुरः जमीनी विवाद को लेकर तहसील चेम्बर में दोनों पक्ष में मारपीट

image

Oct 9, 2019

जितेन्द्र कुमार साहू – आये दिन समाज में वाद विवाद के किस्से होते ही रहते हैं। सड़क, खेतों और घर से निकल कर विवाद तहसील तक पहुंच जाता है न्याय के लिए, लेकिन वहां भी अगर लोग आपस में भिड़ जाये तो समस्या को सुलझाना मुश्किल हो जाता है। ऐसी ही एक घटना नैनपुर में देखने को मिली, जहां नायाब तहसील के चेम्बर में आवेदक एवं अनावेदक के बीच जमीन विवाद को लेकर पेशी चल रही थी। जिसको लेकर आवेदक जगदीश सिंह ठाकुर एवं अनावेदक पुष्पा बाई वैष्णव के बीच चेम्बर में ही मारपीट हो गई, और जगदीश व नायाब तहसीलदार शीतल चंद्रवंशी के साथ भी वाद विवाद हो गया।

आवेदक ने गुस्से में फाड़े दस्तावेज

वादी-प्रतिवादी के बीच वाद विवाद इतना बढ़ा कि आवेदक जगदीश ठाकुर ने तहसीलदार के सामने रखे दस्तावेज को ही फाड़ दिया और गाली गलौज करने लगा। इसी बीच आवाज सुनकर तहसीलदार अजय विश्नोई वहाँ पहुंचे और जगदीश को समझाया, लेकिन जगदीश ने तहसीलदार के साथ भी विवाद किया। दोनों के बीच आपस मे विवाद हुआ। फिर पुलिस को सूचना दी गई। तब पुलिस ने आकर आरोपी जगदीश को गिरफ्तार किया। शीतल चंद्रवंशी ने नैनपुर थाने में जाकर जगदीश ठाकुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।