Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा जयंती पर जनसम्‍पर्क मंत्री ने की माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना, सेठानी घाट पर हुआ भव्य आयोजन

image

Feb 1, 2020

भोपाल : होशंगाबाद के पावन नर्मदा तट सेठानी घाट में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी पूरे भक्तिभाव से माँ नर्मदा जयंती महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। विधि-विधायीएवंजनसम्‍पर्क मंत्री तथा होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री पी.सी. शर्मा और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने विधि-विधान से माँ नर्मदा जी की पूजा-अर्चना की।

मंत्री शर्मा ने माँ नर्मदा का किया अभिषेक
प्रभारी मंत्री शर्मा ने सेठानी घाट नर्मदा तट पर पूजन-अर्चन कर माँ नर्मदा का अभिषेक किया। इस अवसर पर नर्मदाष्टक का पाठ किया गया तथा नर्मदा जी की आरती गाई गई। प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि होशंगाबाद का नर्मदा जयंती कार्यक्रम न केवल प्रदेश में अपितु पूरे देश में प्रसिद्ध है। शर्मा ने कहा कि वे सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें नर्मदा महोत्सव के कार्यक्रम में दूसरी बार आने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने बताया कि माँ नर्मदा के निकट 20 अलग-अलग स्थानों पर धर्मशाला बनाने की स्वीकृति धर्मस्व और आध्यात्म विभाग द्वारा दी गई है। उन्होंने कहा कि चित्रकूट से अमरकंटक तक राम वन गमन पथ का निर्माण किया जायेगा। मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि श्रीलंका में सीता मंदिर का निर्माण भी किया जायेगा। उज्जैन में 350 करोड़ रूपए की लागत से महाकाल मंदिर को भव्य बनाया जायेगा। उन्होंने माँ नर्मदा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए शीघ्र ही ट्रीटमेंट प्लांट बनाने की बात भी कही।

मंत्री शर्मा ने नगरवासियों से किया अनुरोध
विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने नगरवासियों से अनुरोध किया कि वे माँ नर्मदा को प्रदूषण-मुक्त रखने के लिए हरसंभव प्रयास करें। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें सेठानी घाट पर पूजा- अर्चना करने एवं माँ नर्मदा का अभिषेक करने का अवसर प्राप्त हुआ। नर्मदा जयंती के कार्यक्रम में सेठानीघाट पर आये हजारों श्रद्धालुओं ने आटे के बने दियों का दीपदान किया।