Loading...
अभी-अभी:

बिलौआ में 100 से अधिक चल रहीं गिट्टी क्रेशर खदानों को प्रशासन ने कराया बंद

image

Dec 12, 2019

सतीश दुबे : लम्बे समय से चल रही बिलौआ गिट्टी क्रेशर खदानों को अब मंत्री इमरती देवी की शिकायत के बाद कलेक्टर अनुराग चौधरी के आदेश से प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर बंद कराने पहुँचा। बिलौआ क्षेत्र में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने वाली प्रदेश की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने जिला कलेक्टर अनुराग चौधरी से शिकायत कर कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही बिलौआ में चल रही सौ से अधिक वैध व अवैध गिट्टी के क्रेशरों खदानों को बंद करा दिया है। क्योंकि बिलौआ क्षेत्र में चल रही गिट्टी की क्रेशर खदानों से निकलने वाले पॉल्यूशन ओर धूल मिट्टी एवं गिट्टी परिवहन करने वाले वाहनों से क्षेत्र में रहने वालों लोगों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ता रहा है। 

जिसकी शिकायत वहां रहने वाले लोग कई बार मंत्री इमरती देवी और अधिकारियों से कर चुके हैं जिसको लेकर मंत्री इमरती देवी ने बिलौआ आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही इन क्रेशर खदानों को जिला कलेक्टर से शिकायत कर बंद करवा दिया है। क्योंकि मंत्री और अधिकारियों को पता था कि क्षेत्र में पहुंचते ही सबसे ज्यादा शिकायतें गिट्टी क्रेशर खदानों के होने वाले पॉल्यूशन की ही मिलनी जिसको लेकर मंत्री ने अधिकारियों से शिकायत कर पहले ही इन खदानों को बंद करा दिया है। बड़ी बात ये है कि 100 से अधिक वैध अवैध गिट्टी की खदानों को हमेशा के लिए बन्द कर दिया जाएगा या फिर कार्यकम सम्पन्न होने के बाद इन खदानों को राजनैतिक संरक्षण के साथ फिर से शुरू करा दिया जाएगा।