Loading...
अभी-अभी:

100 नंबर के  जांबाज, जिंदगी बचाने के लिए लगा देते हैं जान की बाजी

image

Feb 26, 2019

अशफाक- मध्यप्रदेश की नंबर वन डायल नंबर  के जांबाजों ने एक बार फिर अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों की जिंदगी बचाने के लिए, खेत में घुसे एक मगरमच्छ को करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ लिया। जबकि वन विभाग को सूचना दी गई थी, उसके बावजूद भी वन विभाग नहीं पहुंचा। 100 नंबर के जांबाजों की सागर एसपी अमित साघी ने जमकर तारीफ की है।

आरक्षक दीपक शुक्ला, पायलट इरफान एवं इमरत सेन बने असली हीरो, एसपी ने की 100 नंबर टीम की तारीफ

मिली जानकारी के अनुसार, खिमलासा थाना अंतर्गत तजपुरा गांव के एक खेत में मगरमच्छ के घुसने की सूचना मिली थी। जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल छाया गया था और गांव में अफरा-तफरी मची हुई थी। गांव वालों के द्वारा वन विभाग को सूचना दे दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी करीब 2 घंटे तक वन विभाग का जत्था नहीं पहुंचा। जिसके बाद बीना 100 नंबर डायल को सूचना दी गई। 100 नंबर पुलिस पहुंचने के बाद  जांबाज सिपाही आरक्षक दीपक शुक्ला, पायलट इरफान एवं इमरत सेन ने अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना गांव वालों की जिंदगी बचाने के लिये आगे आये। वे लोग खेत में घुसे मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश करने लगे। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जांबाज टीम ने मगरमच्छ को पकड़ लिया और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मगरमच्छ को बीना नदी में छोड़ दिया गया। बीना पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने 100 नंबर डायल की टीम की सराहना की है, साथ ही वन विभाग के गैर जिम्मेदार रवैये ने कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।