Feb 26, 2019
राजेंद्र यादव : राजगढ़ जिला मुख्यालय पर 3 दिन पहले दिव्यांगों ने भूख हड़ताल शुरू की थी। परंतु सरकार ने उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जिससे परेशान होकर आज दिव्यांगों ने नेशनल हाईवे पावन पर आज लेट कर अपना प्रदर्शन जारी रखा और अपनी मांगों को लेकर सरकार के सामने प्रदर्शन किया आज से पहले वे राजगढ़ के कलेक्टर भवन परिसर में अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर दिव्यांग टेंट तंबू लगाकर एकता एवं कल्याण मंच के बैनर तले अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए थे।
बता दें कि आज उन्होंने रैली निकालकर नेशनल हाईवे पर लेट कर अपना प्रदर्शन किया और उनसे अपनी मांगों को पूरी करने की बात कही उनका कहना है जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक नेशनल हाईवे पर बैठे रहेंगे और अपनी मांगों को लेकर सरकार से मांग करते रहेंगे दिव्यांगों का कहना है कि अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते उन्हें किसी भी सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है वहीं उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर वह कई बार अधिकारियों को ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी ने उनकी बात नहीं सुनी है और उनकी मांगों पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई है जिसकी वजह से उनको सरकार के किसी भी योजना का लाभ पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है।
वहीं उन्होंने वर्तमान सरकार पर भी तंज कसते हुए कहा कि सर कांग्रेस विधानसभा चुनाव में अपने वचन पत्र में की गई घोषणा को भी पूरी तरह नहीं लागू किया है उन्होंने अपने वचन पत्र में कहा था कि पेंशन 1000 कर दी जाएगी परंतु उन्होंने अभी हमारी टेंशन से सर पर ही की है उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है वहीं उन्होंने आरटीओ और बस संचालकों पर आरोप लगाया कि उनको बस में 50 पर्सन की किराए में छूट दी जानी चाहिए थी परंतु वह बस संचालकों द्वारा नहीं दी जा रही है वहीं इसका विरोध करने पर उनको बस से नीचे उतार देने की धमकी दी जाती है इसी को लेकर आज उन्होंने नेशनल हाईवे पर जाम करने की कोशिश की माही दिव्यांगों की मांग को लेकर एसडीम मौके पर पहुंची और उनकी मांगों को सुना और पूरा करने का आश्वासन दिया।








