Loading...
अभी-अभी:

100 वर्षीय बुजुर्ग को पेड़ के नीचे काट रहा जीवन, नहीं मिला आवास योजना का लाभ

image

Nov 14, 2018

शिवराम बर्मन - किसी ने सच ही कहा है की जब कोई अपना होता है पास तो सपना भी पूरा हो जाता है लेकिन उम्र का पड़ाव पूरा कर चुके इन्सान के साथ जब कोई न हो  तो उसका जीवन किस कठिनाईयों से बीतता है इसका जीता जागता उदाहरण  बुजुर्ग लोखी सिंह को देख कर सहज लगाया जा सकता है जिसका दिन और रात खुले आसमान के नीचे पेड़ की छाव में  बीत रहा है इस बुजुर्ग की दुःख भरी दास्ताँ सुनकर आपकी आँखों में भी पानी छलक जायेगा मामला डिंडौरी जिले के नेवसा पंचायत के मोह्गाव का है।

नहीं ले रहा कोई सुध 

बुजुर्ग लोखी के आगे और पीछे कोई अपना नहीं है अकेले पन में जीने को मजबूर बुजुर्ग लोखी इन दिनों पिछले एक पखवाड़े से खुले आसमान के नीचे रह रहा है लोखी  जिसका मकान शायद पिछली बारिश में धराशय हो गया था  बारिश में भी झाड़ियो में पन्नी लगाकर जमीन में सोता था वहीं पास रखी चकोड़ा की भाजी और मक्का का  खाना बनाकर दिन गुजारता है लोखी की माने तो अब तक लोखी की हालात का जायजा लेने न  तो ग्राम का सरपंच आया और न ही क्षेत्र का विधायक।

वोट देने के बाद भी नहीं मिला कोई फायदा

लोखी को सरकार की योजनाओ में अब तक शौचालय, व्रद्दा पेंशन और, राशन तो मिलता है पर आवास नहीं मिला लोखी ठीक से चल भी नहीं सकता, लोगो के सामने अपनी बात को रखने में लोखी को बड़ी कठिनाई होती है जिसकी वह बात समझ सकता है उसे मन में विचार कर जवाब देता है पिछले चुनाव में लोखी  वोट दिया तो  था लेकिन उसे कोई फायदा नहीं हुआ और न ही जीत के बाद  क्षेत्र में विधायक आया इस बार भी लोखी वोट तो देगा पर फोटो देखकर लोखी इस उम्मीद के साथ दिन गुजार रहा  है की उसका भी आवास बने लेकिन गांव में जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा का शिकार लोखी मुफलिसी का जीवन जीने को मजबूर है।