Loading...
अभी-अभी:

देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने उज्जैन संभाग के अधिकारियों की ली बैठक

image

Nov 14, 2018

वीरेन्द्र वर्मा - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज इंदौर में देश के मुख्य चुनाव आयुक्त ने इंदौर, उज्जैन संभाग के अधिकारियों की बैठक ली बैठक में चुनाव तैयारियों को लेकर समीक्षा की और संतोष जनक बताया साथ 28  नवम्बर को होने वाले मतदान में किसी प्रकार की कमी नही होने के निर्देश भी दिए इस अवसर पर उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए  हस्ताक्षर कर अपने मतदान का उपयोग करने की अपील भी की।

17 जिले के अधिकारी रहे मौजूद

28 नवम्बर को विधानसभा चुनाव है तैयारियो की समीक्षा करने मुख्य चुनाव आयुक्त ओ.पी. रावत  ने ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में 17 जिले के पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। बैठक के बाद रावत नद मीडिया से चर्चा में कहा कि इंदौर, उज्जैन संभाग की तैयारियां संतोष जनक है। सोशल मीडिया पर मैसेज और विज्ञापन पर आयोग नज़र रखे हुए है।

गाइडलाइन के अनुसार होगा खर्च का आंकलन

बता दें की कंपनियों के प्रमुखों से आयोग की कमेटी सम्पर्क बनाए हुए है खर्च का आंकलन भी गाइडलाइन के अनुसार होगा आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कांग्रेस के वचन पत्र पर उन्होंने कहा कि शिकायत अभी नही मिली है सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश के आधार पर आयोग निर्णय करेगा।