Loading...
अभी-अभी:

बड़वाहः खाद्य औषधि विभाग की टीम की बड़ी कार्यवाही, नकली घी के 104 डिब्बे जब्त

image

Oct 14, 2019

भूपेंद्र सेन - सनावद में विगत वर्षों से नकली घी बनाने का सिलसिला देखा जा रहा है। किंतु इस ओर खाद्य अधिकारी द्वारा उचित कार्यवाही नहीं करने की दशा में नकली घी बनाने वालों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। जबकि ऐसे अपराधी प्रशासनिक अधिकारियों से बेखौफ होकर अवैध कार्यो को अंजाम दे रहे हैं।

पदार्थ जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया

आपको बता दें कि सनावद में खाद्य औषधि विभाग और पुलिस टीम ने एक बड़ी संयुक्त कार्यवाही करते हुए सनावद निवासी पवन जैन के खेत पर बने गोदाम से नकली घी जैसा तरल पदार्थ से भरे 15 किलो के वजनीय 104 टिन के डिब्बे, दो स्टोव और एक गैस टँकी जब्त कर गोदाम को सील किया है। गोदाम के मालिक और बीजेपी पार्षद के पति पवन जैन को सनावद पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। वहीं खाद्य औषधि विभाग के नीरज श्रीवास्तव ने घी के सेम्पल लेकर भोपाल जांच के लिए भेजने की बात कही है। घी की जांच के बाद सम्बंधित पर उचित कार्यवाही की जाएगी। जबकि मिलावटी खाद्य सामग्री के बारे में पवन ने कुकिंग ऑयल होने का हवाला दिया। कार्यवाही में जब्त 104 टिन के डिब्बों में करीब 69 में कच्चा माल और 35 डिब्बों में घी जैसा सफ़ेद तरल पदार्थ जब्त कर गोदाम को सील कर दिया गया है।