Loading...
अभी-अभी:

मध्यप्रदेश में कोरोना से 13वीं मौत, इंदौर में दो संक्रमित मरीजों ने तोड़ा दम

image

Apr 6, 2020

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के साथ-साथ पॉजिटिव मरीजों की मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इंदौर में रविवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है।

इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जडिया ने पुष्टि करते हुए बताया है कि इसके साथ ही इंदौर में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या नौ पहुंच गई है, जबकि मध्यप्रदेश में मृतकों की संख्या 13 हो गई है। उन्होंने बताया कि रविवार को कोरोना पॉजीटिव इंदौर के उदापुरा क्षेत्र निवासी 50 वर्षीय पुरुष और दूसरी स्नेहलतागंज में रहने वाली 53 वर्षीय महिला की मौत हुई है। कोरोना से संक्रमित उदापुरा निवासी व्यक्ति की मौत रविवार को सुबह हो गई थी, जबकि स्नेहलतागंज निवासी महिला की रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एमआरटीबी अस्पताल में मौत हो गई। यह कोरोना से अब तक इंदौर में नौवीं और मध्यप्रदेश में 13वीं मौत है।

इससे पहले इंदौर में कोरोना से सात लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को हुई दो कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत के बाद यहां कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ हो गई है। इसके अलावा उज्जैन में दो और छिंदवाड़ा तथा खरगौन में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। इस प्रकार अब तक मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण से कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है।