Loading...
अभी-अभी:

14 साल की किशोरी खुदको देवीय शक्ति बताकर कर रही मरीजो का इलाज, दर्शन के लिए लग रही भीड़

image

Aug 6, 2018

संतोष राजपूत - शुजालपुर में 14 साल की रुक्मणि सड़क व गलियों में लकवा व अन्य रोग से पीड़ित लोगों को हाथ लगाकर रोग ठीक करने का दावा करते हुए कोतूहल का विषय बनी रही और इस इसे भक्तो की भीड़ से बचाने के लिए पुलिस थाने पर ले लाई लेकिन यहाँ भी लोग दर्शन व इलाज कराने आ पहुंचे रातभर महिला आरक्षक की देखरेख में रखने के बाद इसे पुलिस ने मेडिकल कराकर जिला सशक्तिकरण अधिकारी को सुपुर्द किया है।

दरसल ये किशोरी हरदा जिले की निवासी है और वह लोगो को बताती है कि उस पर माताजी का ईष्ट है उसका कहना है कि शक्ति का आदेश होने पर जिसे भी हाथ लगाती है वह ठीक हो जाता है शुजालपुर मंडी बस स्टैंड पर लकवा से पीड़ित युवक को हाथ लगाकर दौडाने की घटना वायरल होते ही ग्रामीण अंचल के लकवा पीड़ित मरीजों की भीड़ लग गई और करीब 200 लोग इसे ढूंढने लगे फ्रीगंज में रात 11बजे यह कथित माताजी सौदान कुशवाह के घर में पहुंची और इस लड़की के दर्शन करने के लिए भीड़ घर के बाहर जमा हो गयी।

आप खुद सुनिए इस लड़की के वो अन्धविश्वासी बोल जिन्हें सुनने लोग पागल हो रहे है उधर पुलिस ने बताया कि भीड़ अन्धविश्वास में इलाज कराने थाने भी पहुंची जिसे समझाकर रवाना करने के साथ ही किशोरी को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया है व परिजनों की तस्दीक कर उन्हें सुपुर्द किया जाएगा।

इस बारे में डॉक्टर एस के पाठक ने बताया कि आस्था और अन्धविश्वास में अंतर कर लोगो को भ्रम से बचना चाहये क्योकि यह मनोचिकित्सा से जुड़ा हुआ मामला है तथा अत्यधिक भक्ति या अन्य कारणों से इस तरह की अस्वस्थ्य मनोस्थिति बनने के कारण यह स्थिति बनती है और वैज्ञानिक रूप से इस तरह से रोगियों का अचानक ठीक होना  भ्रम मात्र है।