Loading...
अभी-अभी:

शॉर्टकट रास्ते ने ली व्यक्ति की जान, पढ़िए पूरी खबर

image

Aug 6, 2018

मोहन बघेल :  शोर्टकट रास्ते के चक्कर में एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी। गुना जिले का संभवत: यह पहला मामला है कि एक व्यक्ति को मगर के काटने से उसकी मौत हो गई। मामला फतेहगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम सेमरा की उपरेनी नदी का है। 

जानकारी के अनुसार निमजी भील निवासी सींगा खेडी छबडा राजस्थान के बाज़ार से लौटते वक्त उपरेनी नदी पार कर रहा था इसी दौरान मगर ने हमला कर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई यह नदी सीगाखेडी और सैमरा के बीच पड़ती है। पुलिस ने गांव वालों की सहायता से मगरमच्छ से डेड बॉडी को सुरक्षित निकाला और डेड बाँडी को पी एम के लिये ज़िला अस्पताल भेज दिया है।

वहीं वन विभाग की माने तो पूर्वी लखना खेडी वीट की उफरैनी नदी में मगरमच्छों की संख्या १५० से अधिक बताई जाती है गांव वालों के अनुसार यहां पर पांच से छह मगर देखे गए हैं यह हादसा इसलिए हुआ कि सिंगा खेडी और सेमरा के बीच आने जाने के लिए रास्ता क़रीबन ७ से ८ किलोमीटर दूर से है। और गांव के लोग जल्दी में शॉर्ट कट के चक्कर में नदी पार करके अपने गांव जाते हैं इसी दौरान हादसा हुआ।