Loading...
अभी-अभी:

प्रदेश में 140 सीटें आ रही है और कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से बन रही सरकार : कमलनाथ

image

Dec 7, 2018

गब्बर सिंह ठाकुर - कमलनाथ ने साफ तौर पर कह दिया है की प्रदेश में 140 सीटें आ रही है और कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है कमलनाथ ने साफ तौर पर कहा यह चुनाव कांग्रेस और भाजपा के बीच का था और भाजपा ने इस चुनाव मे धन बल की दम पर चुनाव लडा है मगर कांग्रेस ने सिर्फ जनता के भरोसे चुनाव लड़ा है कमलनाथ ने कहा व्यवस्था में परिवर्तन की अति आवशक्ता है साथ ही कमल ने कहा सोच मे भी परिवर्तन करना होगा कमलनाथ ने कहा बीजेपी बाटने काटने की राजनीति से क्या केन्द्र और प्रदेश सरकार चला सकती है।

विधायकों बाले बैनर पर बोले कमलनाथ

वहीं कमलनाथ ने कहा हमने चुनाव आयोग से मांग की है कि पहले रउंड की गिनती होने के बाद प्रमाण पत्र दे फिर दूसरे राउंड की गिनती की जाए नाथ ने कहा विभाजन की राजनीति जो दिल्ली में है वो प्रदेश में नही होनी चाहिए मध्य प्रदेश के मददाताओं ने अपना वोट प्रदेश की हित में दिया है नाथ ने कहा कांग्रेस की सरकार बनने पर कलेक्टर जैसे पदों का नाम बदला जाएगा अंग्रेजी प्रथा आज भी चल रही है आज भोपाल के मानस भवन में पीसीसी चीफ कमलनाथ और तन्खा  ने सभी 229 सीटों के प्रत्याशियों की बैठक की थी बैठक के बाद कमलनाथ ने पीसीसी मे मीडिया से बात करते हुये मंत्रियों और विधायकों बाले बैनर पर कहा ठीक है मगर थोडा अतिउत्साह है ध्यान रखना चाहिये।