Loading...
अभी-अभी:

सिवनी मालवाः धूमधाम से रंगारंग कार्यक्रमों के साथ मनाई गई बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती

image

Nov 15, 2019

वीरेन्द्र तिवारी - सिवनी मालवा में आदिवासी समाज के लोगों ने बिरसा मुंडा की 144वीं जयंती धूमधाम से मनाई। आदिवासी समाज के लोगों ने तहसील कार्यालय के सामने से रैली निकाली जो हरदौल बाबा मंदिर ग्राउंड पहुंची। रैली में आदिवासी अपनी पारंपरिक वेशभूषा में लोकगीत की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। रैली पश्चात समाज के लोगों ने हरदोल बाबा ग्राउंड में आमसभा का भी आयोजन किया, जिसमें आदिवासी ग्राम मकड़ाई से आए कांग्रेस नेता अभिजीत शाह मुख्य अतिथि के रुप मे उपस्थित हुए।

समाज को एकजुट और एकत्रित करने के उद्देश्य को लेकर इस प्रकार के आयोजन बहुत जरूरी

अतिथियों कांग्रेस नेता अभिजीत शाह, समाजसेवी मिश्रीलाल तुमराम, अजाक्स जिला उपाध्यक्ष शिवराम उइके, जिलाध्यक्ष आदिवासी विकास परिषद अरुण प्रधान, गोंडवाना महासभा प्रदेश अध्यक्ष उदयमोहन उइके, राजेश उइके, गौरव सल्लाम सहित आदिवासी समाज के लोगों ने सर्वप्रथम बिरसा मुंडा की पूजा अर्चना की पश्चात सभा को सम्बोधित किया। कांग्रेस नेता अभिजीत शाह ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि हमारे क्षेत्र में आदिवासी समाज पिछड़ता जा रहा है। समाज को एकजुट और एकत्रित करने के उद्देश्य को लेकर इस प्रकार के आयोजन बहुत जरूरी हैं। जिससे कि हमारे समाज के लोग भी जागरूक हो एवं शहरी विचारधारा से जुड़े। अभी तक हम लोग आदिवासी और जंगल के वासी कहते थे लेकिन धीरे-धीरे इस प्रकार के आयोजन और प्रयास से समाज की मुख्यधारा में जोड़ने की निरंतर कोशिश की जाती रहेगी।