Loading...
अभी-अभी:

जेयू से संबद्धता रखने वाले 17 निजी कॉलेजों के फर्जीवाड़े का हुआ खुलासा

image

Apr 12, 2018

ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से संबद्धता रखने वाले 17 निजी कॉलेजों का बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। निजी कॉलेजों ने स्कॉलरशिप के लालच में 2017-18 के उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों की साठगांठ से सीएलसी राउंड में तय संख्या से ज्यादा फर्जी एडमिशन करा लिए थे। मामले का भेद तक खुला जब जीवाजी यूनिवर्सिटी ने छात्रों के दस्तावेज चेक करें। घबराए कॉलेज संचालकों ने यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से संपर्क कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश की। लेकिन प्रोफेसर डीडी अग्रवाल ने इन कॉलेजों की संबद्धता समाप्त करने का नोटिस देकर मामले को शांत कर दिया है। 

बहरहाल इससे शासन की स्कॉलरशिप हड़पने का उनका सपना टूट गया। लेकिन इस बीच 585 छात्र फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा देने से वंचित हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार इन छात्रों का एडमिशन दलालों के मार्फत हुआ था। मामले का सबसे रोचक पहलू यह है कि मुरैना के राजा अगंतपाल कॉलेज में तो बिना जीवाजी यूनिवर्सिटी की संबद्धता के आधा दर्जन से अधिक वर्षों में 219 छात्रों के एडमिशन करा लिए। वहीं जीवाजी यूनिवर्सिटी की कार्यपरिषद की बैठक में सिर्फ इन सभी कॉलेजों को नोटिस जारी किए गए हैं। जबकि संबद्धता समाप्त करने की बात कही जा रही है। 

इन कॉलेजों की ने गड़बड़ी.....

1. सिद्धिविनायक कॉलेज, शिवपुरी- 8  

2. कॉलेज ऑफ़ एडवांस्ड स्टडी, दतिया- 6

3. कोमा कृष्णा कॉलेज, दतिया- 58,

4.  खेड़ापति सरकार कॉलेज- 1 

5. एसबीडी कॉलेज, मुरैना- 18 

6.  आरबीएस कॉलेज,मुरैना- 16 

7. राजा अगंतपाल कॉलेज, मुरैना- 219 

8.  जीनियस कॉलेज, मुरैना- 23

9.  रामकृष्ण परमहंस कॉलेज- 45 

10.  महाराणा प्रताप कॉलेज,मुरैना- 64 

11. शिव शक्ति कॉलेज मुरैना लॉ कॉलेज ग्वालियर- 1