Loading...
अभी-अभी:

लिंग परीक्षण करोबार से जुड़े 2 आरोपी गिरफ्तार

image

Jun 7, 2018

ताजा मामला ग्वालियर से आया है, जहां राजस्थान की पीसीपीएनडीटी टीम और क्राइम ब्रांच पुलिस ने ग्वालियर के मुरार इलाके में छापामार कार्रवाई करते हुए लिंग परीक्षण के कारोबार से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें से दो लोग फरार है, जो मामले में सरगना बताए जा रहे हैं। राजस्थान पुलिस के मुताबिक मध्य प्रदेश का ग्वालियर शहर राजस्थान का बॉर्डर का इलाका है। यहां से धौलपुर, भरतपुर सहित जिले नजदीक है। ऐसे में वहां के लोग लिंग परीक्षण के लिए ग्वालियर आ रहे है। यहां एक गिरोह काम कर रहा है, जो निजी अस्पतालों में ऐसे लोगों को सर्च करता है, जो लिंग परीक्षण कराने के इच्छुक है। वहां उन लोगों से मोटी रकम लेकर परीक्षण का काम करते है। 

सीताराम, इस्पेक्टर, राजस्थान पुलिस के मुताबिक लिंग परीक्षण के मामले में पोर्टेबल मशीन से लेकर ग्वालियर में भी काफी बड़ा नेटवर्क है, जो लिंग परीक्षण करने का काम करते है वहीं दो लोगों को गिरफ्तार कर चुके है, एक और व्यक्ति है जिसकी तलाश की जा रही है। राजस्थान पुलिस ने अपने ही राज्य की पीसीपीएनडीटी टीम के साथ मिलकर ग्वालियर के कांशीपुरा में रेड की जहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया था ये लोग मुरार के प्रीति नर्सिंग होम से जुड़े है, साथ ही इस मामले में एक और आरोपी अशोक शर्मा की तलाश है। अशोक शर्मा केडीजे अस्पताल में बीते 20 साल से काम कर रहा था। पुलिस के मुताबिक लिंग परीक्षण के मामले में अशोक सबसे अहम कड़ी है। क्योंकि जब पुलिस ने काशीपुरा में रेड की थी। तब वह प्रोटेबल मशीन से महीला लिंग परीक्षण कर रहा था। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि राजस्थान पुलिस मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आकर लिंग परीक्षण के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर रही है। लेकिन ग्वालियर के स्वास्थ विभाग हाथ पर हाथ रखे बैठा हुआ है। 

राजस्थान पुलिस की तहकीकत जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे ही और भी चौकानें वाले खुलासे हो रहे है। क्योंकि जिन लोगों को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंनें अपने लिंग परीक्षण के गोरखधंधे का मास्टर माइंड नाटा कद और कंजी आंख वाले शख्स को बताया है, जो कि कपिल पांडे है। कपिल पांडे ग्वालियर में लिंग परीक्षण के मामले में 3 बार गिरफ्तार भी हो चुका है।  वहीं राजस्थान की पीसीपीएनडीटी टीम और क्राइम ब्रांच के द्वारा की जा रही है। कार्रवाई को लेकर स्वंयसेवी संस्थाएं और कांग्रेस प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवालियां निशान लगा रही है। उनके मुताबिक दूसरे राज्य की टीम इधरा कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके ग्वालियर प्रशासन और पीसीपीएनडीटी टीम निष्क्रिय हो चुकी है। जिसे खत्म कर देना चाहिए। हरप्रीत कौर, सोशल एक्टीविस्ट का कहना है कि इस मामले मे जिस तरह से ग्वालियर प्रशासन और पुलिस की निष्क्रियता दिखी है, वो चौकानें वाली है दूसरे राज्य की टीम रैकेट का भंडाफोड कर रही है, लेकिन ग्वालियर का स्वास्थ्य महकमा खमोश है।

आंनद शर्मा, प्रवक्ता कांग्रेस ने कहा है कि ये शर्म की बात है, अब भी लिंग परीक्षण के मामले रूक नही रहे है दूसरे राज्य की पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन ग्वालियर से कुछ नही हो रहा है।बहरहाल लिंग परीक्षण के मामले में अभी भी राजस्थान की पीसीपीएनडीटी टीम और वहां की पुलिस ग्वालियर में रहकर इस गिरोह के बाकी सदस्यों का अपने शिकाजें में लेने में जुटी है। साथ ही उसकी रडार पर निजी नर्सिंग होम भी है। लेकिन अभी तक इस मामले में ग्वालियर प्रशासन, पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा हरकत में नही आय़ा है ऐसे में कई सारे सवाल सिस्टम पर खड़े हो रहे है, क्योकिं सीएमएचओं यहां तक कह चुके है, इन मामलों में हमारे स्टिंग फेल हो रहे है जो कि सवालों के घेरे में है।