Loading...
अभी-अभी:

मध्य प्रदेश के कई जिलों में बरपा कोरोना कहर, जबलपुर में 12 नए मरीज सामने..

image

May 11, 2020

मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना कहर बरपा रहा है। वहीं, आईसीएमआर एनआईआरटीएच व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वायरोलॉजी लैब से रविवार को जारी 188 सैंपल की रिपोर्ट में जबलपुर में कांग्रेस नेता के भाई व 41 दिन के शिशु समेत कोरोना वायरस से संक्रमित 12 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इस तरह जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 133 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है।

थ्रोट स्वाब के सैंपल जांच के लिए भेजे
हालांकि, कोरोना के नए मरीजों में एक दुर्गा कॉलोनी संजीवनी नगर निवासी है, जिससे यह क्षेत्र भी कंटेमेंट में आ गया है। 2 दिन से भर्ती था बच्चा मंसूरावाद पुराना पुल के पास गोहलपुर निवासी 41 दिन के शिशु को निमोनिया व झटके आने के वजह से 2 दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती कराया गया था। चिकित्सकों ने एहतियात के तौर पर थ्रोट स्वाब के सैंपल जांच के लिए भेजे थे।
 
5 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड से मिली छुट्टी 
बता दें की कोरोना वायरस को हराकर संक्रमण से मुक्त हुए 5 मरीजों को रविवार शाम सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिलाकर जबलपुर में कोरोना से स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 33 पहुंच गई है।