Loading...
अभी-अभी:

12 मई से विशेष ट्रेन चलाने की तैयारी में रेलवे....

image

May 11, 2020

कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान रेलवे ने 12 मई से कुछ विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें मध्य प्रदेश से होकर भी गुजरेंगी। मध्य प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर और इटारसी प्रमुख स्टेशन हैं यहीं पर ज्यादातर ट्रेन स्टॉपेज लेंगी।

ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू 
वहीं आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर आज शाम 4 बजे से इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी। रेलवे कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए विशेष सतर्कता भी बरत रहा है, इसलिए इन ट्रेनों के स्टॉपेज के दौरान केवल कुछ ही स्टेशनों पर खाना मिलेगा, वहीं स्टेशनों पर स्टॉल भी नहीं खुलेंगे।

मरीजों की संख्या 3680 के पार
बता दें की मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3680 के ऊपर पहुंच चुकी है। इससे यहां अब तक 186 लोगों ने जान गवा दी है और 1010 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। झाबुआ में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। इंदौर में कोरोना मरीजों की संख्या 1935 पहुंच गई है। भोपाल में 770, उज्जैन में 237 और जबलपुर में अब तक 133 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।