Loading...
अभी-अभी:

20 लाख की लूट कर फरार हुए आरोपियों को शहडोल पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Feb 1, 2019

इरफान खान : 9 माह पहले जिले के अंतिम छोर स्थित पपौन्ध थाना क्षेत्र के कॉपरेटिव बैंक कर्मियों के ऊपर बंदूक से फायर 20 लाख की लूट कर फरार 2 आरोपियों को शहडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया वही इस लूट में शामिल 3 आरोपी फरार है।

24 अप्रैल 2018 को ब्यौहारी के पपौंध थाना अंतर्गत एक लूट की वारदात हुई थी, जहां कोऑपरेटिव बैंक के बैंक मैनेजर, जयराम त्रिपाठी अपने साथियों के साथ मुख्य ब्रांच शहडोल से 20 लाख रुपए एक बैग में लेकर पपौंध जा रहे थे,  मुरचोर घाटी के पास  4 लुटेरे दो मोटरासाइकिल पर सवार होकर पहुंच  गाड़ी रोकने का प्रयास किया नही रोकने पर चालक के ऊपर बंदूक से 3 फायर किए जिससे चालक के सीने में गोली लगी और लुटेरो ने इसी का फायदा उठाते हुए  20 लाख रुपए का बैग तो साथ ले ही गए, साथ ही गाड़ी में बैठे तीनों ही लोगों के पर्स, और मोबाइल भी लेकर भाग गए थे। 

आखिर में पुलिस को सफलता मिली, और दो आरोपी यूपी और रीवा में पकड़े गए, एक आरोप रीवा और एक आरोपी नैनी जेल से पोटेक्शन वारंट पर शहडोल लाया गया, जो दो आरोपी पकड़े गए हैं उनमें से एक का नाम अजय मिश्रा, औऱ दूसरा शत्रुधन पांडे है, और ये दोनों ही आरोपी पपौंध की इस घटना को घटित करने के बारे में कबूल कर चुके हैं।  आरोपियों ने इस घटना में 5 लोगों के होने की बात कबूली है जिसमें से तीन आरोपी फरार हैं जो तीन आरोपी फरार हैं उनका नाम संतोष मिश्रा, सोनू दुबे, और जिया खान है। इन सभी अपरोधियों के पुराने रिकॉर्ड हैं।