Loading...
अभी-अभी:

शिकार करके भाग रहा था तेंदुआ, खेत में बने कच्चे कुँए में गिरा

image

Feb 1, 2019

त्रिलोक राठौर : धार जिले के बामनपुरी के समीप रात के अंधेरे में शिकार करके भाग रहा खूंखार तेंदुआ ग्राम काकड़दा में किसान नानू के  खेत में बने 50 फिट से अधिक गहरे कच्चे कुएं में जा गिरा है जिसके चलते तेंदुए की जान आफत में आ चुकी है,आपको बता दे तेंदुआ एक केडे का शिकार करके भाग रहा था इसी दौरान खेत मे बने कुए में जा गिरा कच्चे कुएं में गिरे तेंदुए कि आवाज सुनकर  ग्रामीण देर रात ग्रामीण उस कुँए के पास पहुचे जिस कुँए से आवाज आ रही थीं।

टार्च की रोशनी पानी से लबालब भरे कई फुट गहरे कुँए में गिरे तेंदुवे को देखने के  बाद ग्रामीणों ने इस कि सूचना वन विभाग को दी ग्रामीणों की सूचना पर रात को धामनोद वन रेंज कि टीम मौके पर पहुँच गई, मोके पर पहुचे के बाद मोके की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देने के बाद अब वन विभाग कच्चे कुँए में गिरे तेंदुवे को रेस्क्यू कर कुँए से बाहर निकाले की योजना बना रहा है,रेस्क्यू के लिये इंदौर से विशेष दल आयेगा जो तेंदुवे को रेस्क्यू कर कुँए से बाहर निकलेगा ,फिलाल कुँए में गिरे तेंदुवे को देखे के लिये लोगो कि भीड़ लग गई है।