Loading...
अभी-अभी:

तमनारः उरबा नदी के पास 20 टन अवैध कोयला ट्रेलर जब्त

image

May 28, 2019

दुलेन्द्र कुमार पटेल- केलो कोयलांचल औद्योगिक क्षेत्र तमनार के उरबा नदी के पास 20 टन अवैध कोयला ट्रेलर पकड़कर कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ राजेश अग्रवाल भापुसे के द्वारा जिला में अवैध कारोबारियों पर सख्ती से कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया है। निर्देश के पालन में थाना तमनार क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय कर अवैध कारोबारियों व अवैध कोयला उत्खनन में लगे गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। जिसमें 27-28 मई की दरम्यानी रात्रि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उरबा नदी जंगल किनारे तमनार व लैलूंगा थाना के सीमा पर अवैध कोयला उत्खनन किया जा रहा है।

गाड़ी का चालक मौके से हुआ फरार

मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पुलिस अधीक्षक रायगढ़ को अवगत कराते हुए, दिशा निर्देश प्राप्त कर, दो टीम बनाकर तमनार व लैलूंगा थाना के सीमा क्षेत्र से घटना स्थल उरबा नदी जंगल खार फुलवारी में जाकर सर्चिंग व निरीक्षण किया गया। मौके पर ट्रेलर वाहन क्रं. सीजी13 la9277 में अवैध कोयला लगभग 20 टन कीमती 40 हजार रुपये लावारिश खड़ी हालत में मिली। गाड़ी का चालक मौके से फरार था। मौके पर जमीन में वाहन व पैरों के ताजे निशान से प्रतीत हुआ कि चालक पुलिस को आते देख गाड़ी को छोडकर फरार हो गया। आसपास सर्चिंग करने पर कोई संदिग्ध व्यक्ति नही मिला।

मौके पर उक्त वाहन को मय अवैध कोयला के धारा 102 जा फ़ौ में रात्रि करीब 2 बजे जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। वाहन में कोई कागजात आदि नहीं मिला। पतासाजी कर अग्रिम कारवाही की गई। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक पाटले थाना प्रभारी तमनार, प्रआ उदय सिंह सिदार एवं अन्य आरक्षक शामिल रहे।