Loading...
अभी-अभी:

छतरपुरः पानी में फंसे 21 लोगों को सुरक्षा दल ने सुरक्षित बचाकर बाहर निकाला

image

Aug 16, 2019

मनीष खरे- छतरपुर जिले में मौसम विभाग द्वारा बारिश का हाई अलर्ट जारी किया गया था।  पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश होने से बाढ़ में फंसे पीड़ित। 21 लोगों का रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर रेस्क्यू किया और सभी लोगों को सकुशल बचा लिया गया है। सावन माह निकलने के बाद पहली बार धसान नदी का बड़ा जल स्तर पानी भरने के कारण इतना अधिक बढ़ गया कि बड़ा मलहरा की ग्राम पंचायत बछरावनी के मजरा पुतरीखेरा के पास धसान नदी के एक सुडार नाम के टापू पर 21 लोग बीती 24 घण्टे से टापू पर फंसे हुए थे, लेकिन अचानक नदी में तेज पानी बढ़ जाने से यह लोग टापू पर ही फंस कर रह गए और मोबाइल के माध्यम से गाँव वालों को जानकारी दी कि नदी में तेज पानी आ जाने के कारण हम लोग सुडार टापू पर फंस गए हैं।

ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को जानकारी दी

मौके पर क्षेत्रीय विधायक प्रधुम्न सिंह लोधी, एसडीएम बड़ामलहरा एन आर गौड़, एसडीओपी राजाराम साहू, तहसीलदार घुवारा त्रिलोक सिंह पूसाम, थाना प्रभारी भगवॉ सौरभ त्रिपाठी, थाना प्रभारी बमनोरा संजय बेदिया, उपथाना प्रभारी अजान सिंह के साथ जिला होमगार्ड के कमांडर एवं होमगार्ड की टीम व भारी पुलिस बल मौजूद रहे और सभी लोगों को सकुशल बचा लिया गया।