Loading...
अभी-अभी:

राजगढ़ जिला जलमग्न, दोनों डैम के खोले गए गेट, प्रशासन ने किया अलर्ट जारी

image

Aug 16, 2019

दिनेश शर्मा : मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में जहां 2 दिनों से लगातार बारिश आ रही है। जिसके वजह से पूर्व जिले की नदियां और नाले उफान पर है। वहीं जिले के दो प्रमुख डेम मोहनपुरा और कुंडालिया डैम के दरवाजे खोल दिए गए हैं, जिससे लगातार पानी की निकासी की जा रही है। वहीं जिला कलेक्टर द्वारा भारी बारिश को देखते हुए पूरे जिले में हाई अलर्ट घोषित किया है और समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है।

जनजीवन अस्त व्यस्त
वहीं जिले में लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है और जिले के अनेक शहरों में निचली बस्तियों में लगातार पानी घुसने के कारण जिले के समस्त शहरों से निचली बस्तियों को खाली करवाया जा रहा है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।

पुल पार करते समय बहा युवक, तलाश जारी
लगातर जिले में हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर जिसमे जिले में कुछ घटना हुई है। मोहनपुरा डेम पर मछली मर रहे युवक बह गया, हालांकि लोगों द्वारा सुरक्षित बचा लिया। वहीं जिले के पचोर घरों में पानी भरा जाने से लोग फंस गए, जिन्हें रेस्क्यु कर निकाला गया। वहीं नरसिंहगढ़ के बैरसिया के पास सुकड़ नदी में पुल पार करते समय एक युवक बह गया जिसकी तलाश जारी है।

कलेक्टर ने दिए निर्देश
प्रशासन की अनदेखी के चलते यह हादसा हुआ। सुबह से ही नदी के पुल के ऊपर से पानी बह रहा था पानी में बहा युवक अभी तक लापता है। इसी तरह जिले में अतिवर्षा होने से जगह जगह नदी-नाले उफान पर है और घरों तक मे पानी भरा गया है जिससे जन-जीवन अस्त- व्यस्त है। निचली बस्ती को खाली करने निर्देशित किया जा चुका है। ऐहतियात के रूप में पुलिस,राजस्व, होमगार्ड,रेस्क्यु टीम को जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने बाढ़ जैसे हालात पर नज़र बनाये रखने औ उनसे निपटने के लिए निर्देश दिए हैं। वही कलेक्टर ने नागरिकों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम के फोन 07372-255067 भी जारी किया है सभी नागरिको से अनुरोध किया है कि अप्रिय स्थिति होने पर कंट्रोल रूम को सूचित करें। जिले में हो रही बारिश के चलते आज शुक्रवार 16 अगस्त का कक्षा 1 से 12 के सभी विद्यालय व आंगनवाड़ी केंद्र का अवकाश घोषित किया गया है।