Loading...
अभी-अभी:

अब ग्रीन ग्वालियर बनाने की दिशा में जिले के 22 हजार कर्मचारियों को लगाना होगा एक-एक पौधा

image

Jun 7, 2019

धर्मेंद्र शर्मा : ग्वालियर जिले को ग्रीन ग्वालियर बनाने की दिशा में जिला प्रशासन ने सुनियोजित पहल शुरू की है। जिले के 22 हजार कर्मचारियों को एक-एक पौधा लगाना होगा। हर शिक्षक एक पौधा लगाएगा। जिले के सभी एसडीम को अपने अपने क्षेत्र में 10 हजार वर्ग फीट जमीन चिन्हित करके पौधे लगाने होंगे। पेट्रोल पंप एसोसिएशन,व्यापारी संगठन,क्रेशर एसोसिएशन सहित विभिन्न संगठनों से पौधरोपण कराया जाएगा। 

बता दें कि पौधों की नंबर कोडिंग होगी जिससे यह पता चलेगा कि यह अंकों सीरीज के पौधे किस विभाग के हैं। अगले सोमवार को सभी को जगह चिन्हित करना होगी और 5 जुलाई से पौधरोपण का काम शुरू होगा। कैंसर पहाड़ी और जिंसी पहाड़ी पर 55 हेक्टेयर में वन विभाग पौधरोपण करेगा। कलेक्टर अनुराग चौधरी ने सभी एसडीएम और अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के लिए सभी प्रभावी कार्ययोजना पर काम करें। वहीं कलेक्टर ने नगर निगम को निर्देश दिए हैं कि यदि नगर निगम किसी क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए वृक्ष कटाई की अनुमति देता है तो उसके बदले मे एजेन्सी से उतने ही पौधे लगवाये। विद्युत विभाग एक लाख से अधिक बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्तओं से एक एक वृक्ष लगाने के लिए अपील करेगा।