Loading...
अभी-अभी:

25 यूनिट रक्त दान कर दी समाजसेवा की मिसाल, कलेक्टर सहित युवाओं ने किया रक्तदान

image

Oct 1, 2018

गणेश विश्वकर्मा - विश्व में प्रसिद्ध महामती प्राणनाथ जी का मंदिर तो वैसे पूरे विश्व में विश्वविख्यात है जहां पर हर वर्ष शरद पूर्णिमा के समय पर दूर-दूर से देश विदेश से प्रणामी धर्म संप्रदाय के अनुयाई और श्रद्धालु आते हैं लेकिन पन्ना में जो प्रणामी धर्म के लोग निवास करते हैं वह समाज के कुछ न कुछ कार्यक्रम करते रहते है इसी कड़ी में महामती प्राणनाथ जी के चतुर्थ शताब्दी के उपलक्ष में इस वर्ष प्रणामी धर्म के अनुयायियों द्वारा कुछ विशेष कार्य किए जा रहे हैं।

लगातार 1 हफ्ते से पन्ना में  प्रणामी धर्म के लोगों द्वारा समाज सेवा के कई कार्य किए गए है और आज पन्ना कलेक्ट्रेट के सामने प्रणामी धर्म संप्रदाय के लोगों ने रक्तदान शिविर लगाया है जिसमें पन्ना कलेक्टर मनोज खत्री सहित प्रणामी समाज के युवाओं ने रक्तदान किया और रक्तदान शिविर में आज पन्ना कलेक्टर मनोज खत्री सहित 25 लोगो ने यूनिट रक्त दान किया। जिस रक्त को पन्ना जिला चिकित्सालय की ब्लड बैंक में रखा जाएगा जहां से इस रक्त से कई गरीब लोगो की जान बचाई जाएगी।