Loading...
अभी-अभी:

प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राही के साथ 40000₹ की धोखाधड़ी का मामला उजागर

image

Oct 1, 2018

राकेश मेवाड़ा : रतलाम जिले के आलोट थाना बरखेड़ा कला निवासी सुरेश पिता गुलाल पांचाल जिसको प्रधानमंत्री आवास योजना प्राप्त हुई थी जिसमें पहली किस्त तो उसे मिल गई लेकिन बरखेड़ा के ही किओस्क संचालक द्वारा दूसरी किस्त चेक करने के नाम पर अंगूठा लगवा कर अमित, सुमित व शुभम मेहता द्वारा अलग-अलग बार खाते में से रुपए चेक करने के नाम से ₹40000 निकाल लिए जिसका खाता धारक को पता नहीं चला।

बता दें जब खाताधारक की तीसरी किस्त आई और आलोट बैंक में जाकर उसने पता किया तब जाकर उसे पता चला कि उसकी तीनों किस्त आ गई है लेकिन हितग्राही को दूसरी किस्त नहीं मिली। बैंक में जाकर पता चला कि दूसरी किस्त भी बरखेड़ा किओस्क संचालक द्वारा अलग अलग राशि निकाली जा चुकी है लेकिन हितग्राही को तो प्राप्त भी नहीं हुई इस प्रकार अपने आप को ठगा हुआ महसूस किया और उसने अमित , सुमित  एवं शुभम मेहता के खिलाफ बरखेड़ा थाने में एफ आई आर दर्ज कर 420/34 का मामला दर्ज कर लिया गया है