Loading...
अभी-अभी:

भोपाल ट्रैफिक डाइवर्ट : 26 से 28 नवंबर तक इन रुटों में बदलाव

image

Nov 24, 2016

भोपाल। 26 तारीख से शुरू हो रहें आलमी तब्लीगी इज्तिमा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था मे बदलाव किया गया है। ईंटखेड़ी क्षेत्र में आयोजित इज्तिमा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से लगभग दस लाख से अधिक धर्मावलम्बिओं के आने की संभावना है। इतने बड़े आयोजन में जाम की स्थिति न बनें इसको लेकर य़ातायात पुलिस ने ट्रैफिक प्लान कर कई मार्गों में परिवर्तन किया है।
इंदौर से आने वाले वाहनों के लिए रुट- 
इज्तिमा के लिए इंदौर से आने वाले वाहनों को खजूरी सड़क से बायपास रोड़ से बकानिया डिपो होते हुए मुबारकपुर  चौराहा आना होगा। जहां से नए बायपास का उपयोग करते हुए लाम्बाखेड़ा चौराहा में 12,13 एवं 14 नंबर पर अपना वाहन पार्क कर इज्तिमा जा सकेंगे।
राजगढ़-ब्यावरा से आने वाले वाहनों के लिए रुट-
इधर ब्यावरा, राजगढ़, श्यामपुर और नरसिंहगढ़ से आने वाले वाहन मुबारकपुर चौराहा से नए बायपास होते हुए लाम्बाखेड़ा पहुंचेंगे। जहां वाहनों के लिए बने पर्किंग  स्थल नंबर 12,13 एं व 14 पर अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
रायसेन-सागर से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
रायसेन, सागर,होशंगाबाद की ओर से आने वाले भारी वाहन 11 मील से बायपास रोड़ का उपयोग कर चौपडाकला, लाम्बाखेड़ा बायपास चौराहा तक जा सकेंगे। साथ ही दो पहिया औऱ चार पहिया वाहन (कार,जीप) नए बायपास का उपयोग करते हुए ग्राम इमलिया जोड़ होते हुए इस्लामनगर की ओर जाने वाले मार्ग से पार्किग स्थल तक पहुंचा सकते है।
विदिशा से आने वाले वाहनों के लिए रूट –
विदिशा से आने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहन के लिए (कार-जीप) वाहनों को चौपडाकला बायपास चौराहे से सैयद सैमरा रोड़ होकर इस्लाम नगर पुल तक आ सकेंगे। अगर आप इस्लाम नगर से लाम्बाखेड़ा की ओर जाना चाहते है तो यह मार्ग पूरी तरह से बंद होगा।
बैरसिया से आने वाले वाहनों के लिए रूट-
बैरसिया क्षेत्र से आने वाले वाहनों को पार्किंग नंबर 26 पर ही पार्क किया जाएगा।  दो पहिया वाहनों को ईटखेड़ी के पर्किंग नंबर 3 व 5 की व्यवस्था की जाएगी।
शहर के अंदर यह होगी व्यवस्था-
काजी  कैम्प, द्रारका नगर रेलवे क्रांसिग, गांधी नगर तिराहा, भानपुरा की ओर से करोंद से आने वाले समस्त वाहनों को लाम्बाखेड़ा की ओर प्रवेश दिया जाएगा। लाम्बाखेड़ा से आने वाले भारी वाहनों को पार्किंग नंबर 3,4 एवं 5 में पार्क किए जाएंगे। वहीं दो पहिया वाहनों को पार्किंग स्थल 10 और 11 पर किया जाएगा। इधर अयोध्या नगर बायपास , छोला रोड़ से आने वाले नमाजियों के सभी वाहन विदिशा रोड़ की ओर भेजे जाएंगे, जहां से सूखी सेवनियां के पास नए बायपास का उपयोग करते हुए इज्तिमा स्थल तक पहुंचेंगे।
इन मार्गों में किया गया परिवर्तन-
परवलिया सडक, चौपड़ाकला बायपास चौराहा, मुबारकपुर चौराहे से भारी वाहन आगे नहीं जा सकेंगे। इसी प्रकार पटेल नगर, खजूरी सडक, विदिशा रोड, रायसेन रोड से भी भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
इन्दौर से होशंगाबाद जाने वाले वाहनों का रूट-
इन्दौर की ओर से आने वाले वाहन जो होशंगाबाद जाना चाहते हैं वे सीहोर से झागरिया, बडझीरी, रातीबढ, भदभदा, नेहरू नगर, लिंक रोड नंबर-3, हबीबगंज थाना चौराहा, वांसखेडी तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुये मिसरोद रोड की ओर जा सकेंगे।
इन्दौर से सागर जाने वाले वाहनों का रुट-
 इंदौर की ओर से आने वाले वाहन जो विदिशा, रायसेन, सागर की ओर जाना चाहते हैं वे भी इसी मार्ग का उपयोग करते हुये मिसरोद से 11 मील, बाय-पास तिराहा से होकर पटेल नगर बायपास चौराहा से रायसेन की ओर जा सकेंगे।
इन्दौर से विदिशा जाने वाले वाहनों का रुट-
 इन्दौर की तरफ से आने वाले वाहनों को यदि विदिशा की ओर आवागमन करना है तो उक्त बिन्दु क्र0 02 में लिखित मार्ग से रायसेन होते हुये सांची रोड होकर विदिशा आवागमन करना सुविधाजनक रहेगा। यदि आपको इन्दौर से बैरसिया की ओर जान है तो सीहोर से श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर होते हुये बैरसिया की ओर आना जाना सुविधाजनक रहेगा। वही  विदिशा से नरसिंहगढ़ की ओर जाने वाले वाहनों के लिये विदिशा से बैरसिया भुजापुरा, रूनाहा होते हुये नरसिंहगढ़ की ओर जाना सुविधाजनक रहेगा। बैरसिया से भोपाल की ओर आने वाले वाहन गोलखेड़ी, तारासेवनिया, परवलिया होकर भोपाल की ओर आ सकेंगें।