Loading...
अभी-अभी:

नए नोटों की तस्करी करने वाले आरोपी को भोपाल पुलिस ने पकड़ा

image

Nov 24, 2016

भोपाल। दो हजार रुपए के नए नोटों की तस्करी करने वाली गैंग के मुख्य आरोपी आशीष रजानी को राजधानी की क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। पुलिस ने बीते मंगलवार को गैंग के दो आरोपी जतिन दरयानि और प्रदीप खिलवानी को पकड़ा था। तभी से गैंग का मुख्य आरोपी आशीष, फरार चल रहा था। पुलिस ने आज गुरुवार सुबह आरोपी आशीष रजानी को उसके घर से पकड़ा है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि बीते मंगलवार को बैरागढ़ चंचल चौराहे के पास से स्फ्टि गाड़ी में सवार जतिन दरयानि और प्रदीप खिलवानी को दो हजार रुपए के नए नोटों की तस्करी करते हुए पकड़ा गया था। आरोपियों के पास से दो हजार रुपए के नए नोटों की करीब 7 लाख 46 हजार रुपए की राशि बरामद हुई थी।

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में पकड़ाए गए आरोपियों द्वारा कबूला गया था कि वह अपने एक साथी आशीष रजानी के साथ मिलकर नोटों की तस्करी का काम कर रहे थे। तभी से आशीष रजानी की तलाश जारी थी। पुलिस का कहना है कि आज गुरुवार सुबह मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी आशीष रजानी ग्लोबस ग्रीन कालोनी बैरागढ़ स्थित अपने घर में मौजूद है। सूचना मिलते ही आशीष के घर पर दबिश दी गई, जहां पर वह मौजूद था। पुलिस का कहना है कि आरोपी आशीष रजानी को हिरासत में लेकर क्राइम ब्रांच लाया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उसके पास दो हजार रुपए के नोट इतने बड़े पैमाने पर कैसे मिले, इस बात का पता पूछताछ के दौरान लगाया जा रहा है।