Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर पर सेंट्रल जेल से 28 बंदियों को मिली रिहाई

image

Aug 15, 2019

अज़हर शेख- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इस बार फिर सेंट्रल जेल से 28 बंदियों की रिहाई की गई। यूं तो हर बार स्वतंत्रता दिवस पर बंदियों की रिहाई प्रदेश जेल विभाग द्वारा आदेश पारित कर की जाती है, लेकिन पहली बार एक साथ आजीवन सजा के 28 बंदियों की रिहाई की गई। सेंट्रल जेल से बाहर निकलते ही बंदी अपने परिवार से मिलकर रो पड़े। सालों से अपनों से मिलकर परिवार की खुशी दोगुनी हो गई। जहां सेंट्रल जेल में एक तरफ जेल के बाहर बहनों की भीड़ अपने बन्द भाइयों को राखी बांधने को ले कर थी, तो दूसरी ओर आज वो परिवार भी जेल पहुंचे थे जिनके अपने भाई, पति या बेटा सालों से जुर्म करने के बाद जेल में आजीवन की सजा काट रहे हैं। आज मानो एक साथ स्वतंत्रता दिवस और राखी के मौके पर बहनों की खुशी का कोई ठिकाने नहीं था।

अच्छा आचरण देखने के बाद रिहाई दी गई

जेल विभाग द्वारा उन बंदियों की रिहाई पास की गई थी जो 20 सालों से अधिक अलग-अलग जुर्मों में आजीवन की सजा काट रहे थे। जेल विभाग द्वारा सभी बंदियों का अच्छा आचरण देखने के बाद रिहाई दी गई। जिन बंदियों की आज जेल से रिहाई हुई है उनमें से कुछ बंदी जेल के अंदर पढ़ाई कर शिक्षित हुए हैं तो कुछ जेल के अंदर चलने वाले कारखानों में काम कर अपने आप के आचरण को सुधारा है। सेंट्रल जेल से रिहा होने वाले बंदियों में सभी मध्य प्रदेश के आसपास के जिलों के रहने वाले बंदी हैं, जो अब रिहाई होने के बाद या तो खुद का काम करेंगे, या अपराध से दूर होकर अपने परिवार के लिए रोजगार कर पालन-पोषण करेगें।