Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर में स्कूली बसों पर गिरा 300 साल पुराना बरगद का पेड़, 6 बसें क्षतिग्रस्त

image

Sep 23, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में आज सुबह करीब 300 साल पुराना एक बरगद का पेड़ अचानक गिरने से एक बड़ा हादसा टल गया है। जिस समय यह विशालकाय पेड़ भरभरा कर जमीन पर गिरा था उस समय पेड़ के नीचे निजी स्कूल की 6 बसें खड़ी थी और उसमें इन बसों के ड्राइवर भी बैठे हुए थे, जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

बरगद का पेड़ भरभराकर गिरा
दरअसल हरिशंकर पुरम में एक सरकारी मैदान में करीब 300 साल पुराना विशालकाय बरगद का पेड़ आज सुबह अचानक जमीन पर आ गिरा इस पेड़ के नीचे पास ही बने एक निजी स्कूल की बस अभी खड़ी होती है जिस समय यह पेड़ गिरा था उस समय भी 6 बसे पेड़ के नीचे खड़ी हुई थी और उनके ड्राइवर बस के अंदर बैठकर बातचीत कर रहे थे। जैसे ही धड़ाम से पेड़ बसों पर गिरा आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और किसी तरह से सभी ड्राइवरों को बाहर निकाला गया।

6 बसें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त
इन सभी ड्राइवरों में से मुकेश शर्मा अनवर खान और संजय कुबेर को ज्यादा चोट आने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वही बृजेश शर्मा आनंद कटारे और दिनेश शर्मा को भी अंदरूनी चोटें आई हैं। उनका अभी प्राथमिक उपचार किया गया है,तो वहीं सभी 6 बसें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। इस पूरे हादसे में स्थानीय लोग ही इन सभी ड्राइवरों की जान बचाने सबसे आगे आए हैं लेकिन घटना के 5 घंटे तक नगर निगम और प्रशासन की ओर से कोई भी दल नहीं पहुंचा है।

सभी घायलों का इलाज जारी
खास बात यह रही कि धराशाई हुआ पेड़ महल गांव जाने के रास्ते के किनारे पर खड़ा हुआ था और गिरते समय वह पास पड़ी सरकारी जमीन पर गिरा था अगर वह किनारे से रोड की तरफ गिरता है तो निकलने वाले वाहनों और राहगीरों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता था गनीमत रही कि इस पूरे हादसे में किसी की जान नहीं गई और सभी का इलाज किया जा रहा है।