Loading...
अभी-अभी:

दो अलग-अलग जगह से 350 ट्रॉली व 55 ट्रॉली रेत जप्त

image

Mar 28, 2019

राज बिसेन : कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार ने दो अलग-अलग जगह भटेरा से 350 ट्राली एवं धापेवाड़ा में 55 ट्रॉली रेत को जप्त किया है। कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर जिले में गौण खनिज रेत, गिट्टी, मिट्टी के अवैध खनन एवं परिवहन पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज 28 मार्च को तहसीलदार बालाघाट द्वारा ग्राम धापेवाड़ा में डम्प कर रखी गई लगभग 55 ट्राली रेत को जप्त कर लिया गया है।

जप्त की गई इस रेत को ग्राम पंचायत धापेवाड़ा के सरपंच के सुपुर्द कर दिया गया है। इसी प्रकार भटेरा में महर्षि स्कूल के पीछे अवैध रूप से डंप कर रखी गई लगभग 350 ट्राली रेत को जप्त कर लिया गया है। इस रेत को ग्राम पंचायत भटेरा के सरपंच, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के सुपुर्द कर दिया गया है। जप्त की गई इस रेत की खनिज नियमों के अनुसार नीलामी की कार्यवाही की जायेगी।