Loading...
अभी-अभी:

4 सराफा व्यापारियों के 3.50 करोड़ की अघोषित संपत्ति का हुआ खुलासा

image

Sep 21, 2017

बड़वानी : राजपुर में बुधवार को 4 सराफा व्यापारियों के 5 ठिकाने पर आयकर विभाग ने कार्यवाई की। करीब 19 घंटे चली कार्यवाई में लगभग 3.50 करोड़ की अघोषित संपत्ति का खुलासा हुआ।

बड़वानी जिले के राजपुर तहसील में 4 सराफा व्यापारियों के 5 ठिकानों पर आयकर विभाग की कार्यवाई हुई। कार्यवाई बुधवार करीब 12 बजे से शुरू हुई और आज सुबह 7 बजे तक चलती रही। जिसमें 3.50 करोड़ की अघोषित आय की जानकारी मिली हैं।

जिस पर 77.2 प्रतिशत टैक्स भरना पड़ेगा। जिसकी 2 स्टोलमैन व्यापारियों के द्वारा भर दी गई थी और बचा हुआ टैक्स दिसंबर और मार्च में भरना पड़ेगा। आयकर की इस कार्यवाई में 5 टीमों में खंडवा, खरगोन, सेंधवा, बड़वानी और बुरहानपुर के 35 ऑफिसर शामिल थे।