Loading...
अभी-अभी:

मीजल्स रूबेला के टीके से 4 वर्षीय बच्चे की मौत

image

Mar 2, 2019

म.प्र. में बड़े पैमाने पर चल रहे मिजल्स रूबेला टीकाकरण से जुडी एक चौंकाने वाली खबर देवास से सामने आई है, जहाँ पर चिड़ावद के पास स्थित ग्राम भेरवाखेड़ी में एक 4 वर्षीय बालक अक्षय की मीजल्स रूबेला के टीके लगाने से मौत हो गयी। मृतक परिवार के पड़ोसी और ग्रामीण ने कैमरे के सामने आरोप लगाते हुए कहा, कि आज दोपहर को गाँव में स्थित आँगनवाड़ी में जब अक्षय को मीजल्स रूबेला का टीका लगाया गया तो उसके बाद मासूम अक्षय की तबियत बिगड़ने लगी। बता दें कि बाद में अक्षय को उपचार के लिए एक प्रायवेट डॉक्टर के पास ले जाया गया और हालत बिगड़ते देख जब देवास के जिला अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। 


मामले की सूचना मिलने पर देवास जिला चिकित्सालय के CMHO डाक्टर SK सरल भी पोस्टमार्टम रूम के बाहर स्थित परिजनों के पास पहुंचे और मृतक मासूम के परिजनों से बात की। 

मामले को लेकर CMHO का कहना है, कि अभी तक देवास जिले में 4 लाख से अधिक बच्चों को मिजल्स रूबेला के टीके लग चुके है, लेकिन इस तरह की कोई शिकायत अभी तक मिली नही है। इसी को लेकर 3 डाक्टरों की टीम तुरन्त गठित कर दी गई है, जो कि मामले की पूरी जाँच करेगी। साथ ही बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मासूम की मौत का स्पष्ट कारण सामने आने की बात भी CMHO ने कही। वहीं मामले को लेकर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर कैलाश कल्याणे का कहना है, कि उसी आँगनवाड़ी में एक और बच्चे को भी टीका लगाया था लेकिन उसको किसी तरह का कोई रिएक्शन नही हुआ है।