Loading...
अभी-अभी:

समय से इलाज नहीं मिलने पर 40 गाँव के ग्रामीणों ने की भूख हड़ताल, एसडीएम और सीएमएचओ ने पहुंचकर दिया आश्वासन

image

Jun 11, 2019

दिनेश शर्मा : मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मलावर के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र को लेकर आज ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए। उनका कहना था कि समय पर न तो अस्पताल खुलता है और न ही स्टाफ अस्पताल में पहंंचता है। इतना ही नहीं वहां पर पर्याप्त स्टाफ भी नहीं है। अस्पताल नहीं खुलने एवं उपचार नहीं मिलने के कारण 40 गांव के लोगों को परेशान होना प़ड रहा है। वही यह हड़ताल लगातार 2 घंटे तक चलती रही वही मौके पर पहुंचे अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने हड़ताल खत्म की,अधिकारियों ने 10 दिन के अंदर अस्पताल की व्यवस्था और प्रशासन के सुचारू रूप से काम करने का आश्वासन दिया।

वही आपको बता दे कि पिछले मंगलवार को ग्रामीणों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमे उन्होंने  शिकायत में कहा है कि अस्पताल में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर स्वाति किरार 11.30 बजे तक आती है। जब उनसे समय पर आने को कहा जाता है तो वह कहती हैं कि ब्यावरा से आती हूं, बस वाले से कहो जल्दी बस चला दे। शिकायत में यह भी आरोप लगाए हैं कि उनसे उपचार की बात या शिकायत की जाती है तो वह हमारे खिलाफ पुलिस कार्रवाई करने की धमकी देती है। कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि आपको अंतिम बार अवगत कराने आए हैं। यदि तीन दिवस के भीतर व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो सभी ग्रामीणों द्वारा भूख ह़डताल की जाएगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
और वही आज तक कार्यवाही न होने पर ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठ गए थे,जिसको अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त किया गया।

ग्रामीणों ने शिकायत में कहा कि नए नियम के तहत सुबह 9 से शाम 4 बजे तक अस्पताल में डाक्टरों का बैठना जरूरी है, लेकिन मलावर में दोपहर 1 बजे डाक्टर गायब हो जाते हैं। दोपहर के समय यदि कोई मरीज जाता है तो उसको इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को हर दिन दिक्कतों का सामना करना प़ड रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाका होने के कारण अधिकांश मरीज दोपहर में आते हैं, लेकिन यहां पर दोपहर में उपचार ही मुहैया नहीं हो पाता है। वहीं मौके पर पहुंची एसडीएम ने कहा कि हमने आज से ही  सचेत कर दिया है कि दोनों डॉक्टर यहां पर समय पर आएंगे और यह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुचारू रूप से कार्य करने लगेगा।