Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर हाईकोर्ट में पहली मंजिल पर लगी आग, हाईकोर्ट के अंदर से हुए तेज धमाके

image

Jun 11, 2019

अरविंद दुबे : जबलपुर स्थित मप्र हाईकोर्ट की पहली मंजिल मे सोमवार की शाम को अचानक आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने पूरी मंज़िल को अपनी चपेट में ले लिया। हाईकोर्ट की इमारत से ऊंची ऊंची लपटें दूर से नज़र आने लगी। इसी बीच आग के साथ ही हाईकोर्ट के अंदर से तेज धमाके हुए जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

भीषण आग लगते ही सबसे पहले हाईकोर्ट के अधिकारी, कर्मचारियों और सुरक्षा कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग रोकने वाले संयंत्रों का उपयोग किया लेकिन इससे आग को रोक पाना संभव नहीं हुआ। इसी बीच सूचना पाकर नगर निगम का फायर ब्रिगेड भी आ गया और उसने आग पर पानी की तेज धार फेंक कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इधर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पहली मंज़िल पर चढ़ कर आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया लेकिन जान पर खेल कर किया गया यह प्रयास भी नाकाफी रहा। द

रअसल फायर ब्रिगेड के पास ऊंची इमारतों मे आग लगने की स्थिति से निपटने के लिए संसाधन ही नहीं थे। ऐसे में मौके की नज़ाकत को देखते हुए डिफेंस फैक्ट्री के फायर ब्रिगेड भी हाईकोर्ट पहुंच गए तब जबलपूर एसपी अमित सिंह ने  मोर्चा संभाला और पुलिस के जवानो के साथ मिलकर आग बुझाने मे जुट गए। टीम वर्क का फायदा मिला और आग को फैलने से रोक लिया गया। इसके बाद हाईकोर्ट के कमरों और हाल मे रखे फ़र्निचर मे लगी आग को बुझाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पहली मंज़िल मे रखे फ़र्निचर और महत्वपूर्ण दस्तावेज जल कर राख मे तब्दील हो चुके थे बाकी जो सामान बचा था वह फायर ब्रिगेड के पानी की बौछार से खराब हो गया था।

आग को काबू में करने मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची और एसपी अमित सिंह ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट ही है फिर भी इस मामले की बारीकी से जांच की जाएगी और भविष्य में इस तरह की घटना को रोकने के इंतजाम किए जाएंगे।