Jan 1, 2020
विनोद शर्मा - ग्वालियर पुलिस को साल के पहले दिन ही दो इनामी बदमाशों को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने 50 हज़ार के इनामी फरारी लुटेरे करण गुर्जर और बिच्छू और हरेंद्र गुर्जर उर्फ छोटू को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। एसपी ग्वालियर नवनीत भसीन को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि गिरगांव का रहने वाला 35,000 का इनामी फरार बदमाश करण अपने साथी 15000 के इनामी हरेंद्र गुर्जर के साथ वारदात करने के इरादे से पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के सिगोरा गांव के जंगलों में देखा गया है।
आरोपियों के खिलाफ अपहरण और लूट के कई मामले हैं दर्ज
सूचना पाकर एसपी ने क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी पंकज पांडे के साथ घेराबंदी की योजना बनाई। जिसमें सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया के नेतृत्व में 2 टीमें और बनाई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को देखा तो उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पीछा कर पकड़ लिया गया। दोनों के कब्जे से 315 बोर की अधिया बंदूक और 315 बोर का कट्टा 12 जिंदा कारतूस के साथ बरामद कर लिया। बदमाश करण उर्फ बिच्छू आपराधिक प्रवृत्ति का है जिसने अपने शौक पूरे करने के लिए ग्वालियर जिले की आरोन थाने में डकैत भारत गुर्जर के साथ मिलकर 2018 में एक दर्जन भैंसें लूटी थीं। इसके अलावा शिवपुरी थाना क्षेत्र में नाबालिक 16 साल की बालिका के अपहरण का भी मामला दर्ज है। आरोपी हरेंद्र गुर्जर उर्फ छोटू पर पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा दस हजार और पुलिस अधीक्षक मुरैना द्वारा पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था अब यह दोनों ही पुलिस की गिरफ्त में हैं।