Nov 16, 2025
कोहरे में कहर: जोधपुर NH-125 पर ट्रेलर की टक्कर से 5 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल
जोधपुर के बालेसर क्षेत्र में NH-125 पर खारी बेरी के पास सुबह कोहरे के बीच भयावह सड़क हादसा हुआ। गुजरात से रामदेवरा जा रहे श्रद्धालुओं से भरा मिनी टैम्पो तेज रफ्तार ट्रेलर से टकराया, जिसमें वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे का विवरण
सुबह करीब 5:30 बजे अंधेरे और घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। ट्रेलर चालक की लापरवाही और तेज गति से मिनी टैम्पो को जोरदार टक्कर मारी गई। मौके पर तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। सभी यात्री गुजरात के विभिन्न जिलों से रामदेवरा तीर्थयात्रा पर निकले थे। मृतकों में महिलाएं और पुरुष शामिल हैं, घायलों में बच्चे व बुजर्ग भी हैं।
राहत और बचाव कार्य
स्थानीय लोगों व राहगीरों ने घायलों को बालेसर CHC पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य संभाला, जाम हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया। हाईवे पर लंबी वाहन कतार लग गई। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए, परिजनों को सूचना दी गई।
जांच और प्रभाव
प्रारंभिक जांच में तेज गति व कोहरा मुख्य कारण माने जा रहे हैं। पुलिस ने FIR दर्ज कर ट्रेलर मालिक की तलाश शुरू की। क्षेत्र में शोक की लहर है, रामदेवरा जाने वाले श्रद्धालुओं में दहशत फैली हुई है। प्रशासन ने घायलों के इलाज के लिए विशेष टीम तैनात की है।







