Loading...
अभी-अभी:

बाढ़ पीड़ितों के लिए केंद्र सरकार से मांगी 500 करोड़ रूपए की राशि : सिंधिया

image

Sep 16, 2019

पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बाढ़ पीड़ितों को लेकर बड़ा बयान दिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार ने केंद्र सरकार से 500 करोड़ रूपए की आर्थिक मदद की मांग की है। इसे बिना राजनीतिक भेदभाव के केंद्र सरकार को जारी कर देना चाहिए। क्योंकि प्रदेश के करीब 15 से 20 जिले बाढ़ से प्रभावित है। एक-एक करके में भी सभी जिलों का दौरा कर रहा हूं। साथ ही सूबे की कमलनाथ सरकार के समाने बुधवार को अपनी बात रखूंगा। 

शिवराज क्या कहते हैं, यह मायने नहीं रखता...
इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मैं चाहता हूं कि इस मामले में राजनीति से ऊपर उठाकर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। वहीं मंदसौर और नीमच में शिवराज सिंह के दौरे पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि शिवराज क्या कहते हैं, यह मायने नहीं रखता। जनता और चौथा स्तंभ क्या कहता है यह मेरे लिए बड़ी बात है। 

एक दिवसीय दौरे पर सिंधिया
आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं। वे इस दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं, तो वहीं मंगलवार को मुंगावली विधानसभा में बाढ़ प्रभावित ग्रामों का दौरा करके 3 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।