Loading...
अभी-अभी:

मतदाता प्रचार-प्रसार के लिये रवाना 51 रथ, चुनाव आयोग ने दिखाई हरी झंडी

image

Jul 9, 2018

विधानसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग ने मतदाता जागरूक्ता को लेकर प्रचार प्रसार के लिये 51 गाडियों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है मतदाताओं के लिये अपने मत का कैसे सदउपयोग करें इसकी जारनकारी इन रथों से प्रचार प्रसार के माध्यम से दी जाएगी मध्य प्रदेश मे चुनाव आयोग ने 51 रथों को प्रचार प्रसार के लिये आज हरी झंडी दिखाते हुये कहा है की रथ के जरिये धन, बल, धर्म, जैसे प्रलोभन से बचने की सलाह मतदाताओं को दी जाएगी।

वही चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा EVM और VV PAT पूरी तरह सुरक्षित है हेकिंग और रिमोट से EVM में गड़बड़ी नही हो सकती है तो वही इंदौर कलेक्टर के EVM पर सवाल उठाये जाने वाले बयान पर अधिकारियों ने सफाई देते हुये कहा जानकारी के अभाव में कलेक्टर ने जताई होगी EVM पर शंका मगर ऐसा कुछ नही है EVM पूरी तरह सुरक्षित है।

साथ ही मतदाता जागरुक्ता अभियान के तहत उपचुनाव आयुक्त चंद्रभूषण कुमार, संदीप सक्सेना और CEO सलीना सिंह ने हरी झंडी दिखाते हुये रथो को रवाना किया जो की प्रदेश के सभी जिलो मे 51 रथ जाएगे और लोगो को वोट देने का तरीका बताएगे साथ ही प्रलोभन से बचने को लेकर भी जागरूक करेगे साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने कहा जो वोटर लिस्टों मे गड़बड़ी की शिकायते आई है उन पर पूरी तरह से सुधार कार्रावाई की जा रही है और चुनाव के पहले पूरी तरह से चुधार कर लिया जाऐगा।