Loading...
अभी-अभी:

3 करोड के पुल में लगाई जा रही मिट्टी युक्त रेत, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा बुढ़नईया नाला पुल

image

Jul 9, 2018

लोक निर्माण विभाग शेतु निर्माण परियोजना अंतर्गत खम्हरिया बड़खेरा महोड़ मार्ग में बुढनईया नाला पर जल मग्नीय पुल का निर्माण कार्य कृष्णा कंस्ट्रक्शन कम्पनी ग्वालियर द्वारा 3 करोड 14 लाख 87 हजार की लागत से कराया जा रहा है इस बृहद लागत से बनने वाले पुल में ठेकेदार द्वारा खुलेरूप से मिट्टी युक्त रेत का निर्माण कराया जा रहा है निर्माणाधीन पुल में एक तरफ आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य हो चुका है जिसमें घटिया रेत का उपयोग करनें की वजह से निर्माणाधीन आरसीसी में दरारे पड़नी शुरू हो गई है।

निर्माण कार्य से संबंधित विभाग का कोई भी जुम्मेवार अधिकारी का तालुख जिले से न होने के कारण कृष्णा कंस्ट्रक्शन कम्पनी के ठेकेदार द्वारा प्रशासन को खुली चुनौती देते हुये करोडों की लागत से बनने वाले पुल में मिट्टी युक्त रेत का इश्तेमाल कर खुलेतौर पर प्रशासन की नाक के नीचे किया जा रहा है। 

सबसे बडी विडम्वना यह है कि संबंधित विभाग के वरिष्ट अधिकारी या तो पडोसी जिले दमोह में या फिर सागर संभाग में बैठे है यही बजह है कि निर्माणाधीन कम्पनी के ठेकेदार को किसी का भय न होने की बजह से करोडों की लागत से बनने वाला पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ रहा है जिस पर न तो प्रशासन अंकुश लगा पा रहा है और न ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि।