Loading...
अभी-अभी:

52 गांवो के किसानों की फसल बर्बाद, किसानों को मुआवजे की आस

image

Aug 7, 2018

राजेश निम्भोरकर : बुरहानपुर जिले में जून माह के आरम्भ में आई आंधी तूफान के कारण 52 गांवो के किसानों की केला फसल बर्बाद हो गई थी यह अब तक कि सबसे बड़ी त्रासदी किसानों पर बताई जा रही थी जिसको लेकर किसान काफ़ी मायूस हो गए थे और सरकार से मुआवजे की आस लगाई थी।

किसानों पर आये संकट को लेकर स्थानीय सांसद और पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान व महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकत कर किसानों को हुए नुकसान के बारे में जानकारी दी थी जिस पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने 14 जून को बुरहानपुर के ग्राम उमरदा और शाहपुर का दौरा कर केला किसानों को प्रति हेक्टयर 1 लाख रुपये मुवावजे की घोषणा की थी।

मुख्यमंत्री के द्वारा की गई घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस सतत प्रयासरत थी जिसकी लेकर राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी ने आदेश जारी कर दिए है आदेश में राज्य शासन द्वारा राजस्व पुस्तिका परिपत्र खण्ड 6 क्रमांक 4 में प्राकृतिक आपदा हेतु परिशिष्ट 1 ख की कंडिका 3 में बदलाव कर केला फसल नुकसानी पर 1 लाख 20 हजार के स्थान पर 3 लाख रुपये तक का मुवावजा किसानों को दिए जाने के आदेश दिए गए है।

शासन से आदेश जारी होने के बाद किसानों में खुशी देखी जा रही है किसान नेता शिवकुमार सिंह कुशवाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सांसद नंदकुमार सिंह चौहान व महिला बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस का आभार माना है।