Loading...
अभी-अभी:

6वीं की छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर  

image

Sep 18, 2017

इंदौर : छठवीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया हैं। समय पर भाई-बहनों ने उसे ऐसा करते देख लिया, जिसके बाद उसे फंदे से उतार कर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया। छात्रा की हालत गंभीर बनी हुई हैं। इंग्लिश के पेपर की तैयारी पूरी नहीं होने के कारण छात्रा के द्वारा यह कदम उठाने की बात सामने आई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

दिल दहला देने वाली यह घटना इंदौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के गौरीनगर की हैं। सरकारी स्कूल से पांचवी कक्षा में अच्छे अंकों से पास करने के बाद आरटीई (राईट टू एजूकेशन) के तहत छात्रा को छठवीं कक्षा में इंग्लिश मिडियम स्कूल में एडमिशन मिला था।

इंग्लिश के पेपर की परीक्षा से वह इतना घबरा गई कि उसने घर के किचन में जा कर रविवार रात फांसी लगाकर खुदकुशी करने के प्रयास किया। छात्रा ने यह कदम उठाया ही था कि उसके भाई और बहनों ने उसे ऐसा करते देख लिया। जिसके बाद गंभीर हालत में निजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया हैं। छात्रा अब भी वेंटिलेटर पर हैं।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि छात्रा के माता-पिता की मौत पहले ही हो चुकी हैं। दोनों बड़ी बहने और भाई काम करके छोटी बहन को पढ़ाते हैं। छात्रा का इस साल आरटीई के तहत इंग्लिश मिडियम स्कूल में एडमिशन हुआ था। छात्रा की तिमाही परीक्षा चल रही हैं।

हिंदी से इंग्लिश मिडियम में आने के कारण बाकी विषयों की पढ़ाई तो छात्रा कर रही थी, लेकिन सोमवार को छात्रा का इंग्लिश का पेपर था, जिसकी तैयारी पूरी नहीं होने की वजह से डिप्रेशन में आकर छात्रा नें फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इंग्लिश की तैयारी पूरी नहीं कर पाने से ज्यादा आसान छात्रा को फांसी लगाना लगा। 

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही हैं। हालांकि भाई-बहन पढ़ाई के दबाव के साथ खेल-खेल में फांसी लगने की बात भी कर रहे हैं। लिहाजा पुलिस सभी बिंदूओं पर जांच करने की बात कह रही हैं।

कई बार आरटीई के तहत गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार के बच्चों को बड़ी और इंग्लिश मिडियम स्कूलों में एडमिशन तो मिल जाता हैं, लेकिन हीन भावना के चलते बच्चे डिप्रेशन में आकर मजबूरन इस तरह के कदम उठा लेते हैं।