Loading...
अभी-अभी:

देवरी कलाः लूट और चोरी की वारदात को अंजाम दे कर दिल्ली की ओर जा रहे 6 ईरानी पर्यटक गिरफ्तार

image

Oct 15, 2019

दीपक चौरसिया - करीब सवा 2 माह पहले ईरान से आये 6 सदस्यीय विदेशी पर्यटकों में से दो महिलायें और दो पुरुष लूट और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी में पकड़े गए। जिन्हें पुलिस द्वारा देवरी न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद 6 विदेशी पर्यटकों को तेलंगाना राज्य की पुलिस को सौंप दिया गया। जिसमें ईरान की राजधानी तेहरान निवासी माजिद, जहांगीर, समानता, जमीलहा एवं दो नाबालिग बच्चे भी शामिल हैं।

उक्त विदेशी तेलंगाना स्टेट में ठगी की वारदात को अंजाम देकर निकले थे

एसडीओपी अजीत पटेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के निर्देश पर पिछले 2 दिन पूर्व से उक्त विदेशी तेलंगाना स्टेट में ठगी की वारदात को अंजाम देकर नेशनल हाईवे 26 से नरसिंहपुर की तरफ से सागर होते हुए दिल्ली की ओर जाने वाले थे। पुलिस का तेलंगाना राज्य की पुलिस से संपर्क स्थापित होने के बाद महाराजपुर थाना क्षेत्र के तीतरपानी टोल प्लाजा पर 2 दिन पहले पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया एवं विदेशी ठगी के आरोपियों को पकड़ने के लिए उनकी मारुति कंपनी की ब्रिजा विटारा क्रमांक डीएलडब्लू 7876 नंबर की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस को पहले दिन रात्रि में कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन रविवार की दोपहर में जैसे ही उक्त ब्रिजा विटारा गाड़ी टोल प्लाजा पर पहुंची तो पुलिस द्वारा 6 सदस्य ईरान के विदेशी आरोपियों को पुलिस सुरक्षा में ले लिया गया। जहां से उन्हें महाराजपुर थाना लाया गया और विशेष सुरक्षा में रखा गया। उसके बाद सोमवार को देवरी न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर विशेष प्लेन से आई तेलंगाना पुलिस ने अपने कब्जे में सभी चारों आरोपियों व 2 बच्चों को ले लिया और रवाना हो गए।

नसरुल्लाबाद थाने में 380, 420 का मामला 10 अक्टूबर को दर्ज किया गया था

एसडीओपी अजीत पटेल ने बताया कि ईरानी विदेशी लोग अगस्त माह में भारत आए थे और 10 अक्टूबर को तेलंगाना राज्य के कामारेडी जिला के नसरूलाबाद थाने में एक दुकान पर 60 हजार की ठगी कर भाग निकले थे। जिस पर नसरुल्लाबाद थाने में 380, 420 का मामला 10 अक्टूबर को दर्ज किया गया था। उक्त आरोपी पिछले दिनों से फरार चल रहे थे। तेलंगाना राज्य की पुलिस ने मध्यप्रदेश राज्य की पुलिस से संपर्क कर सभी थानों में आरोपियों के हुलिया और गाड़ी नंबर के आधार पर सभी थानों में अलर्ट कर दिया था। इसी के चलते देवरी और महाराज को पुलिस ने अपनी सूझबूझ से उक्त आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। एसडीओपी श्री पटेल ने बताया कि उक्त आरोपियों को पकड़ने में नसरुलाबाद के एसडीओपी दया गिरी के साथ उनका निरंतर संपर्क बना रहा और आरोपित दिल्ली की ब्रिजा कंपनी की कार के साथ पकड़े गए।