Loading...
अभी-अभी:

कपास के खेत में मिला 6 घंटे पूर्व जन्मा नवजात शिशु, मामले की जांच शुरू 

image

Nov 3, 2018

दुर्गेश पाठक - फिर मां बाप के ऊपर बोझ बनी मासूम बेटी प्रसव के 6 घंटे बाद ही माता पिता ने बेरहमी से कपास के सुने खेत में फेक झाड़ा अपना पल्ला पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर करवाया उपचार की जांच शुरू खकनार थाना क्षेत्र के ग्राम दोईफोड़िया में जैसे ही किसान दिगंबर राजा राम पाटील अपने खेत में पहुंचा तो वहां कपास के अंदर बच्चे की किलकारी सुन किसान मौके पर पहुंचा जहां करीब 6 घंटे पूर्व जन्मी बेटी पड़ी हुई मिली।

जिसकी सांसे चल रही थी तो तत्काल किसान द्वारा डायल हंड्रेड पर फोन लगा कर सूचना दी गई मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड द्वारा शिशु को लेकर खकनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने उसका उपचार प्रारंभ किया बच्ची पूर्ण रूप से स्वस्थ है फिलहाल खकनार पुलिस मामले की जांच कर यह पता करने  का प्रयास कर रही है कि बच्ची किसकी है और इसे यहां किसने फेंका है डॉ. द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बच्ची को नवजात शिशु केंद्र बुरहानपुर रेफर किया गया है।