Loading...
अभी-अभी:

बीजेपी ने पार्टी से दगा करने वाले नेता को इनाम दिया है आगे से हम भी ऐसा ही करेंगे : पूर्व विधायक

image

Nov 3, 2018

त्रिलोक राठौर : विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम सामने रखे तो अब उनका विरोध भी शुरू हो गया है भाजपा के खिलाफ विरोध के स्वर धार जिले कि धरमपुरी विधानसभा से सामने आया है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने धरमपुरी विधानसभा के लीये  मनावर के ग्राम बजट्टा निवासी गोपाल कन्नौज को अपना उम्मीदवार घोषित किया है जिसके चलते स्थानीय भाजपा संगठन के साथ वर्तमान विधायक कालू सिंह ठाकुर और पूर्व विधायक जगदीश मुवेल ने अपना मोर्चा खोल कर सेकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि स्थानीय संगठन की मांग थी कि स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दिया जाए जबकि पार्टी ने  उनकी मांग के  विपरीत पार्टी से बगावद करने वाले  गोपाल कन्नौज को उम्मीदवार बनाकर धरमपुरी विधानसभा से अपना उम्मीदवार बनाया है।

जिसका हम विरोध करते हैं धामनोद नगर में कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक पुतला दहन कर अपना विरोध जताया, आप कोे बात दे कि धरमपुरी से भाजपा विधायक कालू सिंह ठाकुर और जगदीश मुवेल ने इस बार के विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए दावेदारी प्रस्तुत की थी पर भारतीय जनता पार्टी ने इन दोनों ही  नेताओ की दावेदारी को नकारते हुये गोपाल कन्नौज को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया है।

धरमपुरी से पूर्व विधायक जगदीश मुवेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी से दगा करने वाले नेता को इनाम दिया है आगे से हम भी ऐसा ही करेंगे। गौरतलब है कि गोपाल कन्नौज ने 2013 के विधानसभा चुनाव में मनावर से भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार रंजना बघेल के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ा था,जिसके चलते भाजपा ने गोपाल कन्नौज को पार्टी से निष्काषित किया था, ओर कुछ समय पूर्व ही पार्टी ने  गोपाल कन्नौज को फ़िर भाजपा में शामिल कर अब धरमपुरी विधानसभा से वर्तमान विधायक कालू सिंह ठाकुर का टिकट काट कर अपना उम्मीदवार घोषित किया है ,जिसका अब विरोध भी शुरू हो गया है।