Loading...
अभी-अभी:

रायसेनः बच्चा चोर समझ कर ग्रामीणों ने जिन्हें पकड़ा वो निकले शिकारी

image

Jul 19, 2019

इलयास खान- आये थे हरिभजन को, ओटन लगे कपास। यह कहावत तब चरितार्थ हो गी जब सुल्तानपुर में बच्चा चोर गिरोह के शक पर ग्रामीणों ने 6 शिकारियों को धर दबोचा। बताया जा रहा है कि रात 1 बजे महुआ खेड़ा पुनर्वास कॉलोनी में लोगों को एक अल्टो कार संदेहास्पद स्थिति में घूमते हुए नजर आई। बच्चा चोर गिरोह होने के डर से ग्रामीणों ने उस कार का पीछा किया तो वह कार लाइट बंद कर तेज गति से अंधेरे में गुम हो गयी। यह बात आसपास के ग्रामीणों में आग की तरह फैल गई और दूसरे दिन 17 तारीख की रात को करीब 1 बजे फिर एक थार जीप ग्रामीणों ने घूमते हुई देखी। ग्रामीणों ने उसे रोकना चाहा, जब वह भी नहीं रुकी तो उसका पीछा किया और आगे के गांव वालों को इस बात की जानकारी दी। वह जीप न रुकते हुए सुल्तानपुर की ओर निकल आई एवं राजल बाड़ी रोड पर निकल गई। तब राजलवाडी के ग्रामवासियों ने रोड पर ट्रैक्टर लगाकर थार जीप को रोका और पाया कि उसके अंदर 6 लोग बैठे हुए हैं। गाड़ी को एवं उन लोगों को अपने कब्जे में लेकर ग्रामीणों ने थाना सुल्तानपुर को इसकी सूचना दी।

कोहिफिजा भोपाल से हैं सभी आरोपी

सूचना पाकर तत्काल सुल्तानपुर टीआई दिनेश शर्मा अपने स्टाफ के पुलिसकर्मियों को लेकर घटनास्थल पर गए और थार जीप सहित सभी संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की। जब उनकी तलाशी ली गई तो जीप में से एक बंदूक, दो बड़ी छुरी, तीन जिंदा कारतूस, दो चाकू बरामद हुए। बाद में यह मालूम हुआ कि शिकार खेलने के लिये शिकारी आए थे, लेकिन कोई भी शिकार कर नहीं पाए, इससे पहले ही ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में शिकारियों ने बताया कि वह सभी भोपाल के निवासी हैं। उन सभी के नाम हसन अली, समर खान, फरहान शरीफ, शोएब अहमद, सईद बिलालुद्दीन, नासिर खान है। सभी आरोपी कोहिफिजा भोपाल से हैं। प्रथम दृष्टा में यह लग रहा है कि यह जंगल में शिकार खेलने आए थे।